बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला शो में देखने को मिलता है कि विक्रम मिया को कहता है कि मैं कुल्फी का गुरु बन गया हूं. हम मिलकर कुल्फी को स्टार बनाउंगा फिर तुम उसके सारे शो करना. उसके बाद मीडिया में बताना कि कुल्फी सिकंदर की नायजज बेटी हैं. मिया कहती हैं कि तुमने अपने फायदे के लिए ऐसा कर रहे हों. वहीं सिकंदर और कुल्फी साथ में खाना खाते हैं. कुल्पी सिकंदर को बोलती है कि मैं विक्रम सर को अपना गुरु नहीं बनाना चाहती हूं. वो अजीब बाते करते हैं. सिकंदर कुल्फी के कहता है कि मैं सब ठीक कर दूंगा.
वहीं सिकंदर विक्रम से मिलता है और विक्रम को कहता है कि तु कुल्फी को गाना मत सिखा. विक्रम कहता है कि तेरे भाई ने भेजा है मुझे तेरी बात क्यू मानू, सिकंदर बोलता है कि वो मेरी बेटी हैं. विक्रम कहता है तो मीडिया के सामने बोल दे कि कुल्फी तेरी बेटी हैं. तो सारे फैसले तु ले लियो. सिकंदर बोलता ऐसा नहीं हो सकता है. विक्रम सिकंदर को बिलकुल मना कर देता है. विक्रम बोलता है कि पहले अपने परिवार को समझा फिर मुझसे बात करियो.
सिकंदर घर आता है पाजी से कहता है कि वो इंसान सही नहीं है. वो मेरा नुकसान करने के लिए आप दोनों का सहारा ले रहा हैं. वहीं पाजी बोलते है कि तु कुल्फी से जलता है. सिकंदर बोलता है कि मैं अपनी बेटी से क्यो जलाऊंगा. पाजी बोलता है कि कुल्फी मेरी बेटी हैं. सिकंदर तु मेरा भाई नहीं हैं. बल्कि तु मेरा दुश्मन हैं. सिकंदर और पाजी के बीच बहस होती है तभी पुरा परिवार वहां आ जाता हैं. सिकंदर सबके सामने पाजी के एक लॉकेट दिखाता हुए बोलता है कि मैंने अमायरा को लिए ऐसा लॉकेट लेकर आया था और कसम खाई थी कि मैं उसका साथ निभाउंगा. आज मैं कुल्फी के लिए ये लॉकेट लेकर आया हूं. सिकंदर कुल्फी को अपने हाथों से लॉकेट पहनाता है. सिकंदर कुल्फी को लॉकेट पहनाते हुए बोलता है कि ये तेरा हक है जो मैं कभी नहीं दे पाया हूं लेकिन आज तेरा हक तुझे मिलेगा. तभी अमायरा सिकंदर के हाथ से लॉकेट लेकर तोड़ देती हैं. अमायरा बोलती है आप इसे कुछ नहीं दे सकते हो आप सिर्फ मेरे डेडी हो. इसके बाद पाजी बोलते है कि देख ले सिकंदर तेरे साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिलता है एक बार फिर उसका हक छीन गया हैं. तेरा साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिल सकता है.
सिकंदर अपने हाथ में बंधा धागा तोड़कर कुल्फी के हाथ में बाध देता हैं. सिकंदर कुल्फी से वादा करता है कि हम साथ ही रहेंगे चाहे कोई भी कुछ कर लो. मेरे और कुल्फी का रिश्ता कोई जंजीर नहीं है जो कोई तोड़ देगा. कुल्फी सिकंदर को गले लगाती हैं. वहीं अमायरा सिकंदर और कुल्फी के इस प्यार को नहीं देख पाती है.
कुल्फी लॉकेट देखकर काफी खुश हो जाती हैं. वहीं सिकंदर अमायरा को समझाता है कि तुम कुल्फी से मत जलो, मैं तुम्हें और कुल्फी को बहुत प्यार करता हूं. अमायरा सिकंदर को बोलती है कि डेडी सब कुल्फी की परेशानी को समझते है लेकिन मेरी नहीं. सिकंदर रोज रात को कुल्फी से मिलने जाता हैं. तभी पाजी आ जाते हैं. सिकंद छिप जाता है. और कहता है कि अपनी बेटी से ही छुप छुप कर मिलना पड़ता हैं. जब सिकंदर कुल्पी के कमरे में जाता है तो कुल्फी सो रही होती हैं. सिकंदर आने के बाद कुल्पी उठ जाती है. दोनों बात करते हैं.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…