बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला शो में देखने को मिलता है कि सिकंदर कुल्फी का इंतजार करता है लेकिन कुल्फी अभी तक नहीं आई होती है. सिकंदर काफी परेशान हो रहा होता है इतने में ही कुल्फी वहां आ जाती हैं. सिकंदर कुल्फी को देखकर काफी खुश हो जाता हैं. कुल्फी अपने हाथ में सिक्के लिए बोलती है कि माता रानी का इशारा मैं उनकी बात नहीं काट सकती हूं. वहीं सब लोगो जा रहे होते हैं. तभी अमायरा और कुल्फी मिल जाते हैं. कुल्फी और अमायरा के बीच काफी झगड़ा होने लगता हैं. वहीं सिकंदर दोनों की लड़ाई देखकर काफी परेशान हो जाती हैं.
लड़ाई करने के बाद कुल्फी अपना ऑडिसन देती हैं. पीटर कुल्फी की एक्टिंग देखकर काफी खुश हो जाता हैं. वहीं सिकंदर पीटर से मिलने उसके कमरे में आता हैं. पीटर बोलता है कि तेरी दोनों बेटिया एक से बढकर हैं. वहीं पीटर दोनों को बताता है कि तुम दोनों को मैंने चुन लिया है अब तुम दोनों का गाना सुनना है. कुल्फी अपना गाना शुरू करती हैं. कुल्फी का सॉफ्ट गाना गाती है वहीं अमायरा काफी अग्रेसिव गाना गाती हैं. दोनों की जुलग बंदी देखने को मिलती हैं. पीटर बोलता है कि मुझे तुम दोनों काफी पसंद आई है वहीं पीटर बोलता है कि कुल्फी को मुख्य किरदार को लिए चुना है. वहीं तुम्हें मैंने अंडर काम करना होगा.
सिकंदर ने ये सब किया हैं. सिकंदर चाहता है कि अमायरा को घंमड को कम करना होगा, वहीं कुल्फी को अपने ऊपर भरोसा रखना होगा, पीटर अमायरा को बोलता है कि अगर तुम्हें मेरे साथ काम करना है तो स्कूल जाना होगा, तभी तुम मेरे साथ काम कर सकती हो, वहीं अमायरा बोलती है कि मैं स्कूल जाऊंगी, सिकंदर ये सुनकर काफी खुश हो जाता हैं. वहीं अमायरा और कुल्फी के बीच फिर बहस होती दिखाई देती है. वहीं लवली अमायरा को समझाती है कि तुम कुल्फी से लड़ना बंद करों वो कभी तुम्हें पीटर से मिलकर प्रोड्यूसर का नाम जानना होगा.
वहीं पीटर और सिकंदर मिलकर प्रोड्यूसर को मानने के लिए बोलता है. वहीं कुल्फी मिया के साथ मिलकर काफी खुश हो रही होती है. तभी वहां सिकंदर आता हैं. सिकंदर कुल्फी से बात करता है. सिकंदर कुल्फी को बोलता है कि खोटा सिक्का चल गया ना, सिकंदर बोलता है कि मुझे पूरा भरोसा था कि जरूर आएगी. वहीं कुल्फी सिकंदर को बोलती है कि वहां अमायरा भी आई थी. ये आपका काम तो नहीं ना, सिकंदर बोलता है नहीं है, बोलती है कि मुझे पता चला तो मैं ये नाटक छोड़ दूंगी.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…