Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kullfi Kumarr Bajewala 1 July 2019 full Episode Written Update: लवली और सिकंदर ने रखी कुल्फी के लिए जन्मदिन पार्टी

Kullfi Kumarr Bajewala 1 July 2019 full Episode Written Update: लवली और सिकंदर ने रखी कुल्फी के लिए जन्मदिन पार्टी

Kullfi Kumarr Bajewala 1 July 2019 full Episode Written Update: कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि कैसे अमायरा घर वापस आती हैं. वहीं अमायरा को पता चल जाता है कि वह सिकंदर की बेटी नहीं बल्कि तेवर की बेटी हैं. जिसके बाद से ही अमायरा काफी उदास हो जाती है.

Advertisement
Kullfi Kumarr Bajewala 1 July 2019 full Episode Written Update: Loveleen decides to organise a birthday party for Kulfi
  • July 1, 2019 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि लवली अमायरा के लिए काफी परेशान होती हैं. तभी कुल्फी और सिकंदर आते है लवली पुछती है की अमायरा कहां सिकंदर कहता है हम अमायरा को ढूंढ लेंगे. तभी अमायरा घर पर आती हैं. जब सिकंदर अमायरा को गले लगाता है लेकिन अमायरा सिकंदर को छोड़ लवली के गले लग जाती हैं. अमायरा से जब सिकंदर पुछता है आप अकेले कैसे आ गई है तो अमायरा कहती है कि मेरे डेडी नहीं आएं तो मैं खुद आ गई हैं. मेरे डेडी के पास मुझसे जरूरी काम कुल्फी का ध्यान रखना है सिकंदर अमायरा को समझाने की कोशिश करता हैं.

8:05: वहीं अमायरा को मास्टर जी बचाते हैं. मास्टर जी अमायरा के से कहते है कि मैं तुम्हें तुम्हारे डेडी के पास लेकर चलता हूं. लेकिन अमायरा जाने से मना कर देती हैं. अमायरा बोलती है कि मेरे डेडी मुझसे प्यार नहीं करते हैं. बल्कि कुल्फी से ज्यादा प्यार करते हैं. तभी मास्टर जी उनको बताते है कि वह सिकंदर की नहीं बल्कि तेवर और लवली की बेटी हैं. अमायरा उसके बाद सोचती है इसलिए सिकंदर डेडी मुझसे प्यार नहीं करते है क्योंकि मेरे नहीं कुल्फी के पापा है. मेरे पापा तो तेवर हैं.

https://youtu.be/Va9j6hqijbA

8:10:वहीं कुल्फी और सिकंदर को साथ देख कर अमायरा को काफी बुरा लगता हैं. सिकंदर और कुल्फी को साथ में देखकर अमायरा काफी रोती है. वहीं काफी दिनों बाद कुल्फी और सिकंदर एक साथ होते हैं. कुल्फी सिकंदर की बताती है कि उसने चंदन को देखते ही पहचान गई थी कि वो सिकंदर जी नहीं है. वहीं कुल्फी सिकंदर को बताता है कि मैं पुरी दुनिया को बता दूंगा कि कुल्फी मेरी बेटी हैं.

https://youtu.be/Vls668B2EdA

8:15:उसी दौरान लवली वहां पर आ जाती है और कुल्फी को अपने पास बिठाकर गले लगाती हैं. लवली कहती है कि कुल्फी सिकंदर सिंह गिल है. लवली ने भी कुल्फी को अपना लिया हैं. वहीं अमायरा ये सब देख कर काफी उदास हो जाती हैं. कुल्फी की दादी आती है वह कुल्फी से वादा करती है कि इस घर से कुल्फी का हक कोई नहीं ले सकता हैं. तभी दादी पुछती है कि तेरा जन्मदिन कब हैं. तो कुल्फी बताती है कि मुझे नहीं पता कि मेरा जन्मदिन कब हैं. उसके बाद सिकंदर कुल्फी से कहता है कि वह कुल्फी जन्मदिन आज मनाएंगे. उसके बाद अमायरा आती है कि बोलती है कि इतने साल से मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा था वो रियल है या नहीं आप ने कोई भी डेट पर बना लिया है. उसके बाद अमायरा कमरे में चली जाती हैं.

https://youtu.be/U4azsjuAGJI

8:24:लवली सिकंदर को समझाती है कि उसके लिए कुल्फी को अपनी बहन के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल हैं. वहीं कमरे में अमायरा रोती है तभी लवली और सिकंदर अमायरा के कमरे में जाते हैं. लवली अमायरा से कहती है कि मुझे पता है कि आप बहुत उदास हो लेकिन बेटा हम दोनों कुल्फी के बारे में गलत सोचते हैं. कुल्फी आपकी दोस्त बनाना चाहती है बेटी वो आपकी बहन हैं. हम सब एक साथ एक परिवार की तरह रह सकते हैं. वहीं अमायरा गुस्से से बाहर चली जाती हैं. वहीं लवली कुल्फी के जन्मदिन की पार्टी रखती हैं. वहीं सिकंदर परेशान हो जाता है कि अमायरा को कैसे समझाए.

Kartik Aaryan Sara Ali Khan Imtiaz Ali film Wrap up Photo: सारा अली खान – कार्तिक आर्यन ने पूरी की इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग, सेट से सामने आईं ये फोटो

Zaira Wasim on her Social Media accounts Hacked: जायरा वसीम ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबर को बताया अफवाह

Tags

Advertisement