बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि सिंकदर की याददाश्त वापस आती है. लेकिन इसी बीच म्यूजिक स्कूल के बच्चे तेज वाला में साउड म्यूजिक बजा देते है जिसकी वजह से सिंकदर के सर में दर्द होता है और सिंकदर अपनी वापस आईं याददाशत को वापस भूल जाता है.
कुल्फी सिंकदर को पापा बुलाती है सिंकदर यानी भोला कहता है डायन परी मैं तुम्हारा पापा नहीं हू कितनी बार बोलू. इसके बाद कुल्फी को उन बच्चों पर बहुत गुस्सा आता है वह उन बच्चों को बोलती है तुम लोग भोला को क्यो परेशान कर रहे हो. वहीं उधर चंदन लवली पर नजर रख रहा है. लवली के घर पर जाते ही चंदन बोलता है कि म्यूजिक स्कूल गई थी. जिसके बाद लवली समझ जाती है कि चंदन उसका पीछा करवा रहा है.
लवली चंदन से कहती है वह आराम से जीना चाहती है वह उसका पीछा क्यो करवा रहा है. जिसके बाद चंदन बोलता है कि आगे से नहीं होगा. वहीं इसी बीच चंदन कहता है कि आज रात को वह लवली को सरप्राइज देगा. चंदन की बात सुनकर लवली समझ जाती है कि सिंकदर की जान खतरे में हैं.
लवली एक प्लान बनाती है लवली चंदन के को शराब पीलाकर चंदन का सच उगलवाना चाहती है. लेकिन चंदन लवली की चाल को समझ जाता है. लवली जब फोन से चंदन की बात को रिकॉर्ड रही होती है तो वह लवली से उसका फोन छीन लेता है लवली से कहता उसे धोखा पसंद नहीं है.
उधर म्यूजिक स्कूल में सब बच्चें मिलकर सिंकदर के लिए प्लान बनाते है पहले वह भोला यानी सिंकदर के दोस्त बन जाते है उसके बाद सब बच्चें भोला को रात के समय स्कूल के पीछे मिलने के लिए बुलाते हैं. वहीं कुल्फी उन बच्चों की चाल को समझ जाती है और सिंकदर को समझाती है लेकिन वह सिंकदर कुल्फी की बात नहीं मानता है वहीं स्कूल में चंदन ने एक महिला को भेजा है रात को सिंकदर को मार देगी. आने वाले इपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या कुल्फी सिंकदर की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…