Kulfi Kumarr Bajewala 24 June 2019 full Episode Written Update: कुल्फी कुमार लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि चंदन को लवली पर शक हो रहा है कि वह उसको धोखा दे रही है. वहीं म्यूजिक स्कूल में सिंकदर याददाश्त वापस आती है. लेकिन इसी बीच म्यूजिक स्कूल के बच्चे तेज वाला में साउड म्यूजिक बजा देते है जिसकी वजह से सिंकदर के सर में दर्द होता है और सिंकदर अपनी वापस आईं याददाशत को वापस भूल जाता है. वहीं चंदन की गुंडे सिंकदर को मारने का प्लान बना चुके है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की क्या कुल्फी सिंकदर की जान बचा पाएगी या नहीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि सिंकदर की याददाश्त वापस आती है. लेकिन इसी बीच म्यूजिक स्कूल के बच्चे तेज वाला में साउड म्यूजिक बजा देते है जिसकी वजह से सिंकदर के सर में दर्द होता है और सिंकदर अपनी वापस आईं याददाशत को वापस भूल जाता है.
कुल्फी सिंकदर को पापा बुलाती है सिंकदर यानी भोला कहता है डायन परी मैं तुम्हारा पापा नहीं हू कितनी बार बोलू. इसके बाद कुल्फी को उन बच्चों पर बहुत गुस्सा आता है वह उन बच्चों को बोलती है तुम लोग भोला को क्यो परेशान कर रहे हो. वहीं उधर चंदन लवली पर नजर रख रहा है. लवली के घर पर जाते ही चंदन बोलता है कि म्यूजिक स्कूल गई थी. जिसके बाद लवली समझ जाती है कि चंदन उसका पीछा करवा रहा है.
https://youtu.be/uP9d-aPjkwY
लवली चंदन से कहती है वह आराम से जीना चाहती है वह उसका पीछा क्यो करवा रहा है. जिसके बाद चंदन बोलता है कि आगे से नहीं होगा. वहीं इसी बीच चंदन कहता है कि आज रात को वह लवली को सरप्राइज देगा. चंदन की बात सुनकर लवली समझ जाती है कि सिंकदर की जान खतरे में हैं.
https://youtu.be/p-7OoqxTX9A
लवली एक प्लान बनाती है लवली चंदन के को शराब पीलाकर चंदन का सच उगलवाना चाहती है. लेकिन चंदन लवली की चाल को समझ जाता है. लवली जब फोन से चंदन की बात को रिकॉर्ड रही होती है तो वह लवली से उसका फोन छीन लेता है लवली से कहता उसे धोखा पसंद नहीं है.
https://youtu.be/RbaX3llM0JU
उधर म्यूजिक स्कूल में सब बच्चें मिलकर सिंकदर के लिए प्लान बनाते है पहले वह भोला यानी सिंकदर के दोस्त बन जाते है उसके बाद सब बच्चें भोला को रात के समय स्कूल के पीछे मिलने के लिए बुलाते हैं. वहीं कुल्फी उन बच्चों की चाल को समझ जाती है और सिंकदर को समझाती है लेकिन वह सिंकदर कुल्फी की बात नहीं मानता है वहीं स्कूल में चंदन ने एक महिला को भेजा है रात को सिंकदर को मार देगी. आने वाले इपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या कुल्फी सिंकदर की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं
https://youtu.be/B07puuRtVVA
https://youtu.be/kAhtmptKybI