बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में सिंकदर को सबकुछ याद आ जाता हैं. शो की शुरूआत में म्यूजिक कैंप के बच्चे सिंकदर यानी भोला का काफी मजाक बनाते हैं. भोला यानी सिंकदर रोते हुए बाहर जाता है उसके बाद कुल्फी भी सिंकदर के पीछे आती है. निम्रत द्वारा बनाया रूमाल देती है ताकि भोला को कुछ याद आ जाए. लेकिन भोला को कुछ याद नहीं आता है और वह म्यूजिक स्कूल से भागने लग जाता हैं. वहीं कुल्फी भोला को रोकने में कामयाब हो जाती हैं.
भोला कुल्फी से बात नहीं करती हैं. वहीं लवली छुपकर सिंकदर देख रही होती हैं. लवली नरगिस पार्क में नंदनी से मिलती हैं. वह नंदनी को अपने पति के बारे में बताती हैं. जिसके बाद नंदनी को शक होता है कि भोला ही तो पॉपुलर सिंगर सिंकदर सिंह गिल तो नहीं फिर नंदनी गूगल पर सिंकदर सिंह गिल की फोटो देखती है वह बहुत हैरान हो जाती हैं. जिसके बाद नंदनी कहती है को बोला उसे और पाखी को कहीं छोड़कर नहीं जा सकता हैं. वह भोला को कहीं जाने नहीं देंगी क्योंकि भोला से वह प्यार करने लगी हैं. भोला ने उसके परिवार को पूरा किया हैं.
वहीं चंदन के आदमी सिंकदर पर नजरें रखे हुए वह आज रात को सिंकदर सिंह को मारने के प्लान बना रहे हैं. वहीं कुल्फी का गाना सुन सिंकदर को सुबकुछ याद आ जाता हैं. सिंकदर इससे पहले कुछ समझ पता म्यूजिक स्कूल के बच्चे बहुत तेज साउड में गिटार बजाते है जिससे सिंकदर यानी भोला की तबीयत खराब हो जाती हैं. उस साउंड असर सिंकद के दिमाग पर पड़ रहा हैं. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की सिंकदर की याददाश वापस आई या नहीं ? वहीं चंदन के आदमी सिंकदर को मारने वाले हैं.
कुल्फी चंदन के इस प्लान के बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं. क्य कुल्फी सिंकदर की जान बचा पाएंगी. वहीं दूसरी और लवली चंदन को धमकी देती है कि वह उसका पीछा करवाना छोड़ दे इस बात पर चंदन कहता है आज रात चंदन उसके सरप्राइज देगा. आने वाले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा. एक तरफ नंदनी सिंकदर को अपने और पाखी से दूर होने नहीं देगी. देखना होगा की कुल्फी नंदनी और चंदन से अपने बाबा सिंकदर को कैसे बचा पताी है क्योंकि नंदिन सिंकदर को दूर जाने नहीं देगी.
Kasuti Zindagi Kay 2, 21 june 2019 full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी ने लगाया चोरी का आरोप
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…