Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kulfi Kumar Bajewala 21 June 2019 full Episode Written Update: क्या कुल्फी पिता सिकंदर की जान बचा पाएंगी ?

Kulfi Kumar Bajewala 21 June 2019 full Episode Written Update: क्या कुल्फी पिता सिकंदर की जान बचा पाएंगी ?

Kulfi Kumarr Bajewala 20 June 2019 full Episode Written Update: कुल्फी कुमार बाजेवाला, 21 जून 2019: कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में सिंकदर को सबकुछ याद आ जाता हैं. सिंकदर कुल्फी का नाम लेता है. सिंकदर कुछ समझ पाता इससे पहले ही म्यूजिक स्कूल के बच्चे बहुत तेज साउड में गिटार बजाते है जिससे सिंकदर यानी भोला की तबीयत खराब हो जाती हैं. उस साउंड असर सिंकद के दिमाग पर पड़ रहा हैं. अब आने वाले एपिसोड़ में पता चलेगा की सिंकदर की यादताश वापस आई या नहीं ? वहीं नंदनी को पता चल गया है कि जिस भोला को वह अपना पति और पाखी का पिता मानती है वह सिंकदर सिंह गिल हैं. नंदनी कहती है कि वह भोला को कहीं जाने नहीं देगी भोला नंदनी और पाखी के साथ ही रहेगा.

Advertisement
Kulfi Kumar Bajewala 21 June 2019 full Episode Written Update
  • June 21, 2019 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में सिंकदर को सबकुछ याद आ जाता हैं. शो की शुरूआत में म्यूजिक कैंप के बच्चे सिंकदर यानी भोला का काफी मजाक बनाते हैं. भोला यानी सिंकदर रोते हुए बाहर जाता है उसके बाद कुल्फी भी सिंकदर के पीछे आती है. निम्रत द्वारा बनाया रूमाल देती है ताकि भोला को कुछ याद आ जाए. लेकिन भोला को कुछ याद नहीं आता है और वह म्यूजिक स्कूल से भागने लग जाता हैं. वहीं कुल्फी भोला को रोकने में कामयाब हो जाती हैं.

भोला कुल्फी से बात नहीं करती हैं. वहीं लवली छुपकर सिंकदर देख रही होती हैं. लवली नरगिस पार्क में नंदनी से मिलती हैं. वह नंदनी को अपने पति के बारे में बताती हैं. जिसके बाद नंदनी को शक होता है कि भोला ही तो पॉपुलर सिंगर सिंकदर सिंह गिल तो नहीं फिर नंदनी गूगल पर सिंकदर सिंह गिल की फोटो देखती है वह बहुत हैरान हो जाती हैं. जिसके बाद नंदनी कहती है को बोला उसे और पाखी को कहीं छोड़कर नहीं जा सकता हैं. वह भोला को कहीं जाने नहीं देंगी क्योंकि भोला से वह प्यार करने लगी हैं. भोला ने उसके परिवार को पूरा किया हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=p-7OoqxTX9A

वहीं चंदन के आदमी सिंकदर पर नजरें रखे हुए वह आज रात को सिंकदर सिंह को मारने के प्लान बना रहे हैं. वहीं कुल्फी का गाना सुन सिंकदर को सुबकुछ याद आ जाता हैं. सिंकदर इससे पहले कुछ समझ पता म्यूजिक स्कूल के बच्चे बहुत तेज साउड में गिटार बजाते है जिससे सिंकदर यानी भोला की तबीयत खराब हो जाती हैं. उस साउंड असर सिंकद के दिमाग पर पड़ रहा हैं. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की सिंकदर की याददाश वापस आई या नहीं ? वहीं चंदन के आदमी सिंकदर को मारने वाले हैं.

कुल्फी चंदन के इस प्लान के बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं. क्य कुल्फी सिंकदर की जान बचा पाएंगी. वहीं दूसरी और लवली चंदन को धमकी देती है कि वह उसका पीछा करवाना छोड़ दे इस बात पर चंदन कहता है आज रात चंदन उसके सरप्राइज देगा. आने वाले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा. एक तरफ नंदनी सिंकदर को अपने और पाखी से दूर होने नहीं देगी. देखना होगा की कुल्फी नंदनी और चंदन से अपने बाबा सिंकदर को कैसे बचा पताी है क्योंकि नंदिन सिंकदर को दूर जाने नहीं देगी.

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 june 2019 full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी ने लगाया चोरी का आरोप

https://www.youtube.com/watch?v=q2uwX1vcv7g

Tags

Advertisement