Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का लंबी बीमारी के बाद निधन, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आखिरी बार आईं थीं नजर

टीवी एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का लंबी बीमारी के बाद निधन, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आखिरी बार आईं थीं नजर

टीवी की पॉपुलर दादी अमिता उद्गाता का मंगलवार रात निधन हो गया. बता दें अमिता उद्गाता लम्बे समय से बीमार थीं. अमिता ने कई पॉपुलर शो में काम किया हुआ है. आखिरी बार वह 'कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी' नजर आई थीं.

Advertisement
amita-udgata
  • April 25, 2018 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: पॉपुलर टीवी शो ‘प्रतिज्ञा’ फेम सीनियर एक्ट्रेस अमिता उद्गाता की मंगलवार रात मौत हो गई. रिपोट्स के मुताबिक अमिता लंबे समय से बीमार थीं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आखिरी समय में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन अचानक फेफड़ों के फैलने से उनका निधन हो गया. उनके इस तरह चले जाने से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.  

बता दें कि अमिता उद्गाता लम्बे समय तक टीवी शो का हिस्सा रही हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मन की आवाज ‘प्रतिज्ञा’ में दादी के किरदार से मिली थी. अमिता उद्गाता ने अपना करियर 1965-66 के बीच थिएटर से किया था. इसके बाद उन्होने ‘महाराणा प्रताप’, ‘बाबा ऐसो वर ढूड़ो’, ‘डोली अरमानों’ की के साथ कई शो में काम किया है. अखिरी बार अमिता उद्गाता ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी’ में नजर आई  थीं,  ग्रे शेड भूमिका में उनको काफी पसंद किया गया था.

गौरतलब है कि अमिता उद्गाता लखनऊ की रहने वाली थीं. उन्होंने अपने करियर के लिए बहुत मुश्किलों का सामना किया था. अमिता ने उस दौर में काम करना शुरू किया था जब लड़कियों को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. उस दौरान उन्होंने ने मंच पर पहली बार लड़कों को रिप्लेस कर सीता का रोल निभाया था. आलमबाग में रहने वाली अमिता ने न सिर्फ थिएटर की दुनिया में कदम रखा बल्कि एनएसडी में पढ़ाई की और फिर मुम्बई में टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. अमिता उद्गाता दो बेटे की मां हैं. उनका बड़ा बेटा विदेश में हैं उसके आने के बाद ही अमिता का अंतिम संस्कार होगा 

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी के सेट पर लगी आग

राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी को लेकर की खुलकर बात

https://youtu.be/8FAO631TiW0

Tags

Advertisement