नई दिल्ली: ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 वर्ष पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने घोषणा की है कि फैंस इस फिल्म को महज 25 रुपये की कम कीमत पर देख सकेंगे। फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे होने वाले हैं। 16 अक्तूबर को फिल्म को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी देखने को मिली थीं। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी सराहा था। इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है। आज भी दर्शक इस फिल्म को उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में बसे हैं।
‘कुछ कुछ होता है’ की रिलीज को 25 साल पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने एक बार फिर से इस फिल्म को सिनेमा घर रिलीज करने का ऐलान किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ‘कुछ कुछ होता है’ को 15 अक्तूबर 2023 को चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी टिकट सिर्फ 25 मिनट के अंदर ही बिक गए हैं।
बता दें कि ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 वर्ष पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने घोषणा की है कि दर्शक इस फिल्म को महज 25 रुपये की किफायती कीमत पर सिनेमा घरों में देख सकेंगे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम बायो में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एक लिंक दिया है। इतने वर्षों बाद भी फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स और प्यार मिल रहा है। दर्शक आज भी सुपरस्टार शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म को बेहद पसंद करते हैं।
वहीं अगर आप ‘कुछ कुछ होता है’ को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आप इसे उधर भी आसानी से देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक यह फिल्म सभी पर उपलब्ध है। इसके अलावा टीवी पर भी यह फिल्म आए दिन देखने को मिल ही जाती है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर बी प्राक इसके फेमस गाने ‘तुझे याद ना मेरी आई’ रीक्रिएट करने का निर्णय कर रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में देखना दिलचसल्प होगा कि यह गाना पुराने वाले की तरह लोगों के दिल में जगह बना पायेगा या नहीं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…