Krystle D'Souza on Sexual Harassment #Metoo: टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने मी टू अभियान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जहां उन्होंने कहा कि अगर आरोप सिद्ध हो तो आरोपी को कड़ी सजा मिलने चाहिए वह मी टू अभियान का सपोर्ट करती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देशभर में चल रहे यौन शोषण के खिलाफ मी टू कैंपेन को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. जहां कॉपरेट जगत से लेकर मनोरंजन क्षेत्र में कई दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे. जिसके बाद केंद्र सरकार को कहना पड़ा कि वह इन मामलों पर जांच करवाएगी और 4 सदस्यों की न्यायाधीशों की समिति गठित करेगी. अब इस मामले पर छोटे पर्दे की एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने कहा कि वह इस अभियान का सपोर्ट करती हैं.
एक वेबसाइट से बातचीत में अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने कहा कि वह इस व्यापक कैंपेन का समर्थन करती हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर आरोपी के खिलाफ एक भी सबूत मिले तो उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि महिलाएं खुद के लिए खड़ी होती हों. MeToo कैंपेन में आरोपियों के खिलाफ पूख्ता साक्ष्य मिले तो उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
बता दें मी टू अभियान की गाज राजनेता से लेकर अभिनेता तक पर गिरी है. हाल में ही राजनेता एम जे अकबर को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी जिसमें उनपर 12 पत्रकारों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए. वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने रेप के आरोप लगाए. पीड़िता ने मी टी केंपेन के जरिए कहा कि सुभाष घई ने उसे पहले तो नशीला पदार्थ दिया और फिर उससे रेप किया. यहीं नहीं साजिद खान, आलोक नाथ, अभिजीत भट्टाचार्य जैसे दिग्गजों पर ये आरोप लग चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BobhqU-jhgH/?taken-by=krystledsouza
https://www.instagram.com/p/Boqd8YRDU-w/?taken-by=krystledsouza
https://www.instagram.com/p/Bo1wUk9j8L5/?taken-by=krystledsouza