Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृष्णा ने क्यों छोड़ा था कपिल का शो? कम फीस या विवाद क्या है मामला?

कृष्णा ने क्यों छोड़ा था कपिल का शो? कम फीस या विवाद क्या है मामला?

नई दिल्ली : कपिल शर्मा शो के अगले सीज़न का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है. ऐसे में कपिल शर्मा शो के इस सीज़न को भी मेकर्स ख़ास बनाने की पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस शो को लेकर भारत का हर घर जुड़ाव महसूस तो करता ही है लेकिन इसके विवाद भी […]

Advertisement
  • August 23, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कपिल शर्मा शो के अगले सीज़न का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है. ऐसे में कपिल शर्मा शो के इस सीज़न को भी मेकर्स ख़ास बनाने की पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस शो को लेकर भारत का हर घर जुड़ाव महसूस तो करता ही है लेकिन इसके विवाद भी कम नहीं है. एक समय था जब सुनील ग्रोवर इस शो की शान बढ़ाया करते थे लेकिन कपिल के साथ हुई झड़प ने उन्हें ये शो छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे ही गोविंदा के भांजे कृष्णा के साथ भी हुआ. लेकिन उनके शो छोड़ने की वजह का आज तक खुलकर खुलासा नहीं हुआ है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कृष्णा ने क्यों कपिल के शो को अलविदा कह दिया था. बता दें,कृष्णा को शो में बतौर सपना पार्लर वाली काफी नाम भी मिल रहा था.

ये थी वजह

शो से जुड़ी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. जिसमें लिखा है- ”कृष्णा के शो छोड़ने बड़ी वजह उनकी फीस थी. शो के मेकर्स और कृष्णा के बीच पैसों की दिक्कत आ रही थी. इसके बाद मेकर्स को उन्हें शो से बाहर करना ही पड़ा. हालांकि हम शो के फैंस और मेकर्स दुआ कर रहे हैं कि ये दिक्कत दूर हो जाए और कृष्णा शो पर वापसी करें. लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.’

नहीं था मतभेद

बता दें, कृष्णा के शो छोड़ने को लेकर ये भी अफवाहें थीं कि कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच के मतभेद होने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने कहा ”ये बिल्कुल बकवास बात है कि दोनों के बीच मतभेद है. कृष्णा मॉनिटरी डिफरेंस की वजह से शो नहीं कर पा रहे हैं और दूसरी ओर कपिल इस शो के प्रोड्यूसर नहीं हैं. उनकी खुद की फीस निर्धारित है. उनके और कृष्णा के बीच में मतभेद बिल्कुल नहीं है. ये सब पैसों की बात थी.’ हालांकि इन सभी दावों पर कुछ नहीं कहा जा सकता है कि ये कितने सच हैं या कितने झूठ. अच्छी खबर ये है कि शो एक बार फिर लौट रहा है और इस बार भी कॉमेडी का तड़का लगने वाला है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement