Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Krrish 4: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की ‘कृष 4’ की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट, अंतरिक्ष यात्रा की संभावनाओं लगाएंगे पता

Krrish 4: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की ‘कृष 4’ की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट, अंतरिक्ष यात्रा की संभावनाओं लगाएंगे पता

मुंबई: कुछ महीने पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और निर्देशक राकेश रोशन ने मोस्ट अवेडेड कृष फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की कहानी कृष 4 बनाने का फैसला किया है. दरअसल अब फिल्म के बारे में नई जानकारी जारी की गई है. बता दें कि ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के […]

Advertisement
Krrish 4
  • March 26, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: कुछ महीने पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और निर्देशक राकेश रोशन ने मोस्ट अवेडेड कृष फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की कहानी कृष 4 बनाने का फैसला किया है. दरअसल अब फिल्म के बारे में नई जानकारी जारी की गई है. बता दें कि ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के साथ मिलकर इस साल गर्मियों में कॉन्सेप्ट को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. दोनों 2024 के अंत तक स्क्रिप्ट को लॉक कर देंगे. फिल्म की शूटिंग की शूटिंग को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

‘कृष 4’ की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेटKRRISH 4 ( concept art ) #krrish4 #krrish3 | Instagram

ख़बरों के मुताबिक अभिनेता ऋतिक रोशन अगले साल यानी कि 2025 में कृष 4 की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. दरअसल अभिनेता हाल ही में ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. दरअसल वो अपने पिता और इन-हाउस लेखकों की टीम के साथ कृष की चौथी किस्त पर काम कर रहे हैं. ऋतिक गर्मियों में विचार रहे हैं की – वो एक ऐसी कहानी पेश करना चाहते हैं, जो उम्मीदों से अधिक हो. इसके साथ ही निर्माताओं ने इस साल मूल विचार को लॉक करने और अगले साल 2025 में शूटिंग के लिए मंच तैयार करने की योजना बनाई है.

अंतरिक्ष यात्रा की संभावनाओं लगाएंगे पता

फिल्म की कहानी की शुरुआत में कहा गया था कि ‘कृष 4’ अंतरिक्ष यात्रा की संभावनाओं का पता लगाएगा. बता दें कि टीम 2025 में फ्रेंचाइजी के चौथे भाग का फिल्मांकन शुरू करना चाहती है. ख़बरों के मुताबिक टीम ने कई आइडिया तलाशे और फिर उन्हें लागू किया है निर्माताओं को भरोसा है कि अगर कहानी नहीं चली तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इसलिए उन्होंने सुपरहीरो की यात्रा के लिए सही कहानी की खोज में महीनों बिताए है. Krrish 4: Hrithik Roshan's Double Avatar, Time Travel, Super Villains &  Jadoo; All Details belowफिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत कोई मिल गया से हुआ. बता दें कि इस साल 8 अगस्त को वो 20 साल के हो गए है. इसके साथ ही ‘कृष’ के दूसरे पार्ट में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और ये जोड़ी “कृष 3” में भी रही. अब प्रशंसक सुपरहीरो की गाथा ‘कृष’ के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Ramayana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट

Advertisement