नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपनी टिप्पणियों से विवादों में रहने वाले KRK उर्फ़ कमाल आर खान एक बार फिर किसी स्टार को लेकर अपनी राय शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं ऐसे में बॉलीवुड के तथाकथिक क्रिटिक कमाल आर खान खुद को किस तरह रोक सकते. हाल ही में शमशेरा के फ्लॉप होने के बाद रणबीर कपूर उनके निशाने पर आ गए हैं. KRK ने अब रणबीर कपूर को एक फ्लॉप अभिनेता करार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस बीच रणबीर की पत्नी और बॉलीवुड की इस समय की नंबर वन अभिनेत्री आलिया भट्ट पर भी अपनी टिप्पणी कर दी है. क्या बोले केआरके आइये आपको बताते हैं.
150 करोड़ से अधिक में बानी शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है. ऐसे में खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके कैसे चुप बैठते. अब उन्होंने फिल्म और रणबीर कपूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, अब तक शमशेरा ने कुल 34 करोड़ ही कमाए हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म 50 करोड़ में ही सिमट जाएगी. इस बात का फायदा उठाते हुए केआरके ने रणबीर को अपनी आलोचनाओं के घेरे में घेर लिया है.
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने पर KRK ने दो ट्वीट किये हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में रणबीर कपूर की आज तक की सभी फ्लॉप फिल्मों का हिसाब दिया है. उन्होंने लिखा, रणबीर कपूर की 9 डिज़ास्टर फिल्में। इसके बाद फिल्मों के कमाई के आंकड़े दिए गए हैं. इसके बाद वह लिखते हैं, प्रड्यूसर्स के 1000 करोड़ डूबे. इसके बाद कमाल ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने रणबीर के साथ-साथ आलिया पर भी निशाना साधा. बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जब KRK ने किसी स्टार को फ्लॉप साबित किया है. इससे पहले KRK ने शाहरुख़ खान को भी उनकी अगली फिल्म पठान करने के लिए चेतावनी दी थी. अब देखना ये है कि किया अभिनेता का कोई जवाब आता है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…