Advertisement

पृथ्वीराज : फिर फिल्म की कमाई पर केआरके का तंज, बोले- बिजली बिल तो भर ही जाएगा

नई दिल्ली, बच्चन पांडे के बाद अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज भी कुछ ख़ास कलेक्शन करती नज़र नहीं आ रही है. जहां अब खली थिएटर के बाद फिर केआरके ने अक्षय की फिल्म पर प्रहार किया है. उन्होंने फिल्म की कमाई पर तंज करते हुए कहा है कि यह बिजली बिल भरने के लिए तो काफी […]

Advertisement
पृथ्वीराज : फिर फिल्म की कमाई पर केआरके का तंज, बोले- बिजली बिल तो भर ही जाएगा
  • June 7, 2022 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, बच्चन पांडे के बाद अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज भी कुछ ख़ास कलेक्शन करती नज़र नहीं आ रही है. जहां अब खली थिएटर के बाद फिर केआरके ने अक्षय की फिल्म पर प्रहार किया है. उन्होंने फिल्म की कमाई पर तंज करते हुए कहा है कि यह बिजली बिल भरने के लिए तो काफी ही है.

क्या बोले केआरके

इस मामले में बॉलीवुड क्रिटिक केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने एक बार फिर अक्षय की फिल्म की कमाई को लेकर तंज किया है. इस बार उन्होंने ट्वीट के जरिये सम्राट पृथ्वीराज की कमाई का मजाक उड़ाया है. इस संबंध में कमाल ने दो ट्वीट किये हैं. जिनमें से एक में फिल्म की कमाई के बारे में लिखा है कि यह “फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने सोमवार को 4500 स्क्रीन्स से 4 करोड़ का कलेक्शन किया. ये अमाउंट बिजली के बिल के लिए काफी है.” उनका दूसरा ट्वीट भी कुछ इसी तरह का है जहां उन्होंने लिखा, “भले ही अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज अपने देश में डिजास्टर साबित हुई हो लेकिन ये अक्षय के होम सिटी टोरंटो, कनाडा में अच्छा बिजनेस कर रही है. विदेशों का यह बिज़नेस सबूत है कि अक्षय की होम सिटी के लोग उनके प्रति ईमानदार हैं.”

कमाल आर खान को नहीं भाई अक्षय की फिल्म

बता दें, केआरके ने फिल्म रिलीज़ होने पर फर्स्ट शो देखा था. जिसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. केआरके ने ट्वीट कर बताया था कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो उस समय पूरा थिएटर खाली था और उन्होंने अकेले बैठकर ये मूवी देखी. उन्होंने कहा- प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता. इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी साझा की. केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया कि उनका दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था और उसने भी फिल्म अकेले ही देखी. बता दें, यह फिल्म केआरके के मुताबिक फ्लॉप है जिसे उन्होंने काफी नेगेटिव रिव्यु दिया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement