नई दिल्ली, केआरके यानी कमाल आर खान पहले ही अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को लेकर उनपर शिकंजा कस्ते नज़र आए थे. अब केआरके ने अक्षय पर एक और ट्वीट किया है. जिसमें वह खिलाड़ी कुमार का खूब मजाक बनाते नज़र आ रहे हैं.
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर तंज कसा है. कमाल ने यहाँ ट्वीट कर लिखा, ‘भाई जान अक्षय कुमार कुछ भी कहिये, आपने बॉलीवुड में आतंक मचा दिया है. 6 फिल्में एक-साथ फ्लॉप देकर हर तरफ लाशे बिछा दी हैं. ऐसे जबरदस्त रिकॉर्ड के लिए आपको सलाम!’ बता दें, अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्मों ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. जहां बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की थी वहीं अब मेगा बजट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. इसी पर केआरके अब तंज करते नज़र आ रहे हैं.
केआरके के इस ट्वीट में अक्षय के लिए तंज तो है लेकिन उन्होंने इस दौरान एक गलती कर दी. उन्होंने अक्षय की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट को थोड़ा लंबा कर दिया. बात दें, यह साल उनके लिए बुरा जरूर रहा है लेकिन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप श्रेणी में नहीं हैं. अब सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस ने उन्हें इस बात पर घेर लिया. अक्षय कुमार पर किये इस ट्वीट पर वीर पाल सिंह ने लिखा, ‘अक्षय कुमार साहब की 6 असफल फ़िल्मों के पहले तो नाम बताओ अनादरणीय कमाल आर खान! तुम्हें उनकी असफल फ़िल्मों के बारे में खाक पता है अरे मानसिक बीमार बालक अक्षय कुमार साहब की तीन ही फ़िल्में लक्ष्मी” बच्चन पाण्डेय” और सम्राट पृथ्वीराज असफल हुईं हैं।’
बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ओपनिंग करने वाली अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अब बुरी तरह फ्लॉप होती नज़र आ रही है. जहां 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपना कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. फिल्म से जहां अक्षय से लेकर सभी फैंस तक को काफी उम्मीदें थीं अब इस फिल्म के कलेक्शन ने सभी को निराश कर दिया है. अक्षय की फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. इस बात का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि कम कमाई की वजह से इस फिल्म के कई शोज भी कैंसिल किये जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज को थिएटर्स में देखने कोई भी नहीं जा रहा इसलिए कई शोज़ बिल्कुल खाली ही जा रहे हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…