KRK ने सम्राट पृथ्वीराज को बताया डिज़ास्टर, खाली थियेटर में अकेले देखी फिल्म

मुंबई, अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अब सिनेमाघरों में आ चुकी है, इस फिल्म को जनता बेहद पसंद कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ भी की जा रही है, लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान इससे इत्तेफाक नहीं रखते. केआरके के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज के शोज हाउसफुल नहीं बल्कि खाली जा रहे हैं और फिल्म को लेकर प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा है.

केआरके ने किया ट्वीट

केआरके ने ट्वीट कर बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो उस समय पूरा थिएटर खाली था और उन्होंने अकेले बैठकर ये मूवी देखी. उन्होंने कहा- प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता. इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी साझा की. केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया कि उनका दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था और उसने भी फिल्म अकेले ही देखी।

अमित शाह ने की फिल्म की तारीफ

अमित शाह ने बताया कि वह 13 साल बाद अपनी फैमिली के साथ कोई फिल्म देखने गए हैं । फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा- ये फिल्म सम्राट महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने वाली भारतीय संस्कृति को दिखाती है। उन्होंने आगे कहा हम 1947 में आजाद हुए थे। मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि 2014 से जो सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक युग जो भारत के अंदर शुरू हुआ है, यह एक बार फिर भारत को उन ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा जहाँ हम पहले हुआ करते थे।

फिल्म को बढ़ी राजनेताओं की दिलचस्पी

विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अब राजनेताओं की दिलचस्पी सिनेमा के प्रति देखी जा सकती है। जहां हाल ही में अक्षय की फ़िल्म पृथ्वीराज रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म को लेकर अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी के लिये भी खास स्क्रीनिंग रखी गई है। जहां फ़िल्म के रिलीज़ से केवल एक दिन पहले 2 जून को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अन्य मंत्रियों संग अक्षय की फ़िल्म देखेंगे।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

akkiakshay kumarkrkkrk slams akshay kumarSAMRAT PRITHVIRAJSamrat Prithviraj FilmSamrat Prithviraj krkSamrat Prithviraj photosSamrat Prithviraj reviewअक्षय कुमारसम्राट पृथ्वीराज
विज्ञापन