Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KRK To Abhishek Bachchan : केआरके ने अभिषेक बच्चन से पूछा- कब बनाएंगे अविश्वसनीय फ़िल्म, मिला जवाब

KRK To Abhishek Bachchan : केआरके ने अभिषेक बच्चन से पूछा- कब बनाएंगे अविश्वसनीय फ़िल्म, मिला जवाब

KRK To Abhishek Bachchan  नई दिल्ली, KRK To Abhishek Bachchan  बॉलीवुड में अपनी आलोचनाओं से चर्चा में रहने वाले अभिनेता केआरके ने अब अभिषेक बच्चन से उनकी फिल्म को लेकर सवाल किया है. जिसपर छोटे बच्चन ने भी अपना जवाब सुना दिया है. क्या है वो सवाल आइये आपको बताते हैं. बेबाकी या खुराफाती? अपनी […]

Advertisement
KRK To Abhishek Bachchan : केआरके ने अभिषेक बच्चन से पूछा- कब बनाएंगे अविश्वसनीय फ़िल्म, मिला जवाब
  • February 21, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

KRK To Abhishek Bachchan 

नई दिल्ली, KRK To Abhishek Bachchan  बॉलीवुड में अपनी आलोचनाओं से चर्चा में रहने वाले अभिनेता केआरके ने अब अभिषेक बच्चन से उनकी फिल्म को लेकर सवाल किया है. जिसपर छोटे बच्चन ने भी अपना जवाब सुना दिया है. क्या है वो सवाल आइये आपको बताते हैं.

बेबाकी या खुराफाती?

अपनी बेबाकी से पहचान बनाने वाले केआरके ने इस बार अभिषेक बच्चन पर तंज कर सवाल किया है. हालांकि इसके बाद अभिषेक के एक जवाब पर उन्हें मुँह की भी खानी पड़ी. पिछले दिनों अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर साउथ स्टार्स टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश की आगामी फिल्म ‘वाशी’ की तारीफ की. जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक और अविश्वश्नीय फिल्म आने वाली है, टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश को उनकी फिल्म और पूरी टीम को गुड लक.’

केआरके ने मारी बीच में छलांग

अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट को साझा करते हुए कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया से अभिनेता से उल्टा सवाल पूछ डाला. उन्होंने अभिषेक के ट्वीट पर लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई बेहतरीन फिल्म बना लिया करो.’ इस पर अभिनेता जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे. अभिषेक ने केआरके के इस सवाल पर अपना जवाब कुछ ऐसे दिया, ‘आपने बनाई थी न….देशद्रोही… प्रयास करेंगे.’

मुंहतोड़ जवाब पर फिर बोले केआरके

अभिषेक बच्चन के इस जवाब पर आखिर कमाल आर खान कहां चुप बैठते. उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘हाहाहा, मेरी फिल्म से ज़्यादा का बजट तो आप लोगों के मेकअप मैन का होता है. दूसरी फिल्म आप लोगों ने बनाने नहीं, दी नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बना कर दिखा देता.’ केआरके के इस जवाब पर अभिषेक बच्चन का ट्वीट आपका भी दिल जीत लेगा. अभिनेता ने लिखा, चलिए, आप भी प्रयास कीजिये, आशा है की आप अपने इस संघर्ष में सफल हों.

पहले सलमान से ले चुके हैं पंगा

बताते चलें की ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने सोशल मीडिया पर किसी अभिनेता से पंगा लिया हो. पिछली बार सलमान खान के सांप द्वारा काटे जाने पर भी उन्होंने उनका सोशल मीडिया पर काफी मज़ाक बनाया था.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement