नई दिल्ली : करीब 2 साल पुराने एक विवादित ट्वीट को लेकर आज तथाकथित बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ़ KRK को मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी अचानक और चौंका देने वाली है. ऐसा लगता है कि तीखी बाते और आलोचना करने वाले कमाल की इस गिरफ्तारी से पूरा इंटरनेट खुश है. दरअसल कमाल आर खान की गिरफ्तारी के बाद से इंटरनेट कई मीम्स से भर गया है. लोग जमकर इस बात पर चटकारे लगा रहे हैं और उनका मजाक बना रहे हैं.
केआरके बॉलीवुड के उन विवादित नामों में से एक हैं जो अपने विवादित ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स की वजह से आलोचनाओं और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अब वह अपने विवादित ट्वीट को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कई फिल्मों के निगेटिव रिव्यू करने वाले केआरके बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब लोग उनके इसी चरित्र के कारण उनपर तने कस रहे हैं.
बायकॉट ट्रेंड ने पहले ही बॉलीवुड को घेर लिया है जिसके बाद तो जैसे केआरके की टिप्पणियां सोने पर अभागा है. इन्हीं सब कारणों से अब उनके खिलाफ कर मीम्स देखे जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. इस समय केआरके पर कई फनी मीम्स सामने आ रहे हैं. ये मीम्स वायरल भी हो रहे हैं और तेजी से शेयर किये जा रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रसेस के खिलाफ वीडियो बनाते दिखते हैं. अब उन्हें इसी आलोचक स्वभाव की वजह से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने केआर द्वारा साल 2020 में किए गए धार्मिक मामले पर विवादित ट्वीट को चलते गिरफ्तार कर लिया है. बोरीवली कोर्ट में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…