नई दिल्ली : करीब 2 साल पुराने एक विवादित ट्वीट को लेकर आज तथाकथित बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ़ KRK को मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी अचानक और चौंका देने वाली है. ऐसा लगता है कि तीखी बाते और आलोचना करने वाले कमाल की इस गिरफ्तारी से पूरा […]
नई दिल्ली : करीब 2 साल पुराने एक विवादित ट्वीट को लेकर आज तथाकथित बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ़ KRK को मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी अचानक और चौंका देने वाली है. ऐसा लगता है कि तीखी बाते और आलोचना करने वाले कमाल की इस गिरफ्तारी से पूरा इंटरनेट खुश है. दरअसल कमाल आर खान की गिरफ्तारी के बाद से इंटरनेट कई मीम्स से भर गया है. लोग जमकर इस बात पर चटकारे लगा रहे हैं और उनका मजाक बना रहे हैं.
The arrest of #KamalRashidKhan is nothing short of a gospel for #Bollywood 👇💔#KRK #KRKArrested #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/VxQwb8vNYF
— Diganta Hazarika (@Diganta701) August 30, 2022
केआरके बॉलीवुड के उन विवादित नामों में से एक हैं जो अपने विवादित ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स की वजह से आलोचनाओं और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अब वह अपने विवादित ट्वीट को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कई फिल्मों के निगेटिव रिव्यू करने वाले केआरके बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब लोग उनके इसी चरित्र के कारण उनपर तने कस रहे हैं.
Kya Scene hai 😂🤣 #KRKArrested #KRK #KRKArrested pic.twitter.com/stYqDQzqQa
— Shrishthi Ahuja 🇮🇳✪ (@ShrishthiAhuja) August 30, 2022
बायकॉट ट्रेंड ने पहले ही बॉलीवुड को घेर लिया है जिसके बाद तो जैसे केआरके की टिप्पणियां सोने पर अभागा है. इन्हीं सब कारणों से अब उनके खिलाफ कर मीम्स देखे जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. इस समय केआरके पर कई फनी मीम्स सामने आ रहे हैं. ये मीम्स वायरल भी हो रहे हैं और तेजी से शेयर किये जा रहे हैं.
#KRKArrested
KRK arrested picMust Rt 🔁 pic.twitter.com/PKHexVchQe
— 𝐀𝐧𝐬𝐡𝐮♕ (@TheAnshur22) August 30, 2022
बता दें कि बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रसेस के खिलाफ वीडियो बनाते दिखते हैं. अब उन्हें इसी आलोचक स्वभाव की वजह से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने केआर द्वारा साल 2020 में किए गए धार्मिक मामले पर विवादित ट्वीट को चलते गिरफ्तार कर लिया है. बोरीवली कोर्ट में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा है.
#KRK while in Police Custody👇😭💔#KRKArrested #KamalRashidKhan #Bollywood pic.twitter.com/sC8VyKtFn9
— Ashutosh Sharma (@AshutosSharma25) August 30, 2022
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार