Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चेहरे पर पड़ती धूप ने कृति सेनन की खूबसूरती में लगाया चार चांद,क्या देखी आपने उनकी लेटेस्ट फोटो ?

चेहरे पर पड़ती धूप ने कृति सेनन की खूबसूरती में लगाया चार चांद,क्या देखी आपने उनकी लेटेस्ट फोटो ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने लुक के लिए जानी जाती हैं. उनका सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता हैं हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें उनका हॉट लुक सामने आया है. फोटो में वो बेहद हॉट लग रही हैं.

Advertisement
  • October 3, 2018 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाउसफुल एक्ट्रेस कृति अपने खूबसूरती के साथ अपने लुक के लिए जानी जाती हैं. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पूरी फोटो वाइट और ब्लैक कलर की है. फोटो में उनका लुक बहुत कातिलाना लग रहा है. फोटो में उनका पोज खूब लग रहा है वो किसी ओर देख रही हैं. हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. ये फोटो कल यानी गांधी जयंती के दिन की है.

कृति ने फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है. She sees in black and white,
Thinks in greys,
But loves in color.. ♥️?? -JM Storm .कृति के एक फोटो में हजारों लाइक आते हैं.

काम की बात करें तो वह जल्द ही हाउसफुल 4 में नजर आने वासी हैं. इनदिनों वे जैसेलमेर में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. कृति के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश और नाना पाटेकर हैं. उसके साथ फिल्म लुक छुपि में भी कृति नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BodLNW-hAQ_/?hl=en&taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/Boa6X2MhqFJ/?hl=en&taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/BoRfrogBIZs/?hl=en&taken-by=kritisanon

यूपी: शादी में जूते चुराए जाने से गुस्साए दूल्हे और उसके दोस्तों ने की युवक की हत्या

सलमान की बर्थडे पार्टी में सुशांत ने सरेआम किया इस एक्ट्रेस को किस, तस्वीरें वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=6iEZhiAwIDA

Tags

Advertisement