कृति सेनन की बहन नूपुर भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. कृति की बहन नूपुर की डेब्यू फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में होंगे. खबर के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सेनन की बहन नूपुर की यह फिल्म हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है. बता दें कि कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप की खबरें किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत के लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को कौन नहीं जानता. कृति सेनन ने हीरोपंति से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर कुछ ही सालों में अपने अभिनय का लोहा पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मनवाया है. अब कृति सेनन की बहन नूपुर भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. जी हां नूपुर सेनन भी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. खबरें यहां तक आ रही हैं कि कृति सेनन की बहन नूपुर सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
जी हां खबरें आ रही हैं कि कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत मिलकर नूपुर के अच्छी बॉलीवुड डेब्यू दिलाने की तैयारी कर रहे हैं. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार कृति सेनन की बहन नूपुर को एक फिल्म का ऑफर मिला है. खबरों की मानें तो नूपुर की डेब्यू फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में होंगे. सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सेनन की बहन नूपुर की यह फिल्म हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है.
https://www.instagram.com/p/BdRve7bD5Rd/?hl=hi&taken-by=nupursanon
https://www.instagram.com/p/BdW8UjYjsTU/?hl=hi&taken-by=nupursanon
https://www.instagram.com/p/Bc4x2dxjTvK/?hl=hi&taken-by=nupursanon
https://www.instagram.com/p/BczBH9QjgEf/?hl=hi&taken-by=nupursanon
https://www.instagram.com/p/BZ8C9uODDp7/?hl=hi&taken-by=nupursanon
रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सेनन की बहन नूपुर की इस फिल्म को मुकेश छाबरा निर्देशित करेंगे. बॉलीवुडलाइफ में छपी खबर के अनुसार फिल्म के बारे में बात करते हुए मुकेश छाबरा ने बताया है कि वो अभी फिल्म की स्किप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में होंगे, हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि अभी तक वो अपनी फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. वहीं कृति सेनन की बहन नूपुर की आएदिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में नूपुर किसी स्टार से कम नहीं लगतीं.
बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी!
लग्जरी कार Audi Q7 की मालकिन बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, जानिए क्या हैं विशेषताएं