Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृति सेनन अपकमिंग फिल्म के लिए सीख रही हैं पंजाबी, माता-पिता सिखा रहे हैं ये गुर

कृति सेनन अपकमिंग फिल्म के लिए सीख रही हैं पंजाबी, माता-पिता सिखा रहे हैं ये गुर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए पंजाबी सिख रही हैं. कृति मूल रूप से पंजाबी हैं और उनका जन्म दिल्ली में हुआ है. फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए आजकल कृति पंजाबी सिख रही हैं. फिल्म अर्जुन पटियाला में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में है.

Advertisement
kriti sanon started learning punjabi for upcoming film arjun patiala
  • February 28, 2018 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों पंजाबी सिख रही है. मूल रूप से कृति सेनन पंजाबी है और उनका जन्म दिल्ली में हुआ है. लेकिन वह काम के कारण मुंबई में रहती है. कृति बहुत कम ही पंजाबी में बात करती है वह अपने घर पर भी हिंदी में ही बात करती है. लेकिन आज वह अपनी नई फिल्म अर्जुन पटियाला के लिए पंजाबी सिख रही हैं. कृति की पंजाबी सिखने में मदद और कोई नही बल्कि कृति के माता पिता कर रहे है. इन दिनों कृति अपने माता पिता से पंजाबी बोलना सिख रही हैं. फिल्म में कृति पंजाबी लड़की के किरदार में है. और फिल्म में उनको पंजाबी ही बोलनी है फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में है. फिल्म की शुंटिग पंजाब में हो रही है.फिल्म अर्जून पटियाला में कृति दिलजीत दोसांझ की गर्लफ्रेंड के किरदार में है. फिल्म कॉमेडी लव स्टोरी पर आधारित है.

हॉल ही फिल्म बरेली की बर्फी के लिए कृति सेनन को काफी सराहा गया है. फिल्म की कहानी हाइट डिफरेंस पर है. फिल्म में कम हाइट के लड़के की उससे ज्यादा हाइट की गर्लफ्रेंड पर पूरी कहानी हैं. फिल्म कॉमेडी रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म में हाइट डिफरेंस को लेकर काफी कॉमेडी हैं. अक्सर कपल में बॉयफ्रेंड की हाइट ज्यादा होती है लेकिन इस फिल्म में गर्लफ्रेंड की हाइट बॉयफ्रेंड से ज्यादा होती हैं. कम हाइट के बॉयफ्रेंड पर फिल्म में काफी कॉमेडी देखने को मिलेंगी.  फिल्म में कृति सेनन पत्रकार के किरदार में तो दिलजीत पुलिस  के किरदार में है. फिल्म सिंतबर में रिलीज होगी. कृति सेनन और दलजीत के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा भी होंगे जो फिल्मों में अपने कॉमेडी के लिए जाने जाते है.

सामने आया श्रीदेवी का सबसे बड़ा फैन, आंखे न होते हुए भी करना चाहता है अंतिम दर्शन, ऐसी है इनकी कहानी

बाइक पर बेटी जाह्नवी संग मस्ती करती श्रीदेवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आज होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, सम्मान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग कैंसल

 

Tags

Advertisement