Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: स्त्री के गाने आओ कभी हवेली पे इस बच्ची के लटके झटके देख भूल जाएंगे कृति सेनन का आईटम नंबर

Video: स्त्री के गाने आओ कभी हवेली पे इस बच्ची के लटके झटके देख भूल जाएंगे कृति सेनन का आईटम नंबर

स्त्री के गाने आओ कभी हवेली पर हिट होते ही कृति सेनन ने अपने फैंस को #havelichallenge दे दिया. इसी कड़ी काव्या नाम की बच्ची ने अपना वीडियो इस गाने पर शेयर किया जिसके लटके झटके ने कृति सेनन के भी आईटम नंबर को फेल कर दिया है. कृति ने काव्या के इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
kriti sanon haveli challenge
  • August 25, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का गाना आओ कभी हवेली पे सुपर डूपर हिट हो गया है. इस गाने में कृति सेनन का आईटम नंबर देखने को मिल रहा है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया. गाने के हिट होने के साथ ही कृति ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर #havelichallenge दे दिया जिसमें इस गाने पर डांस वीडियो बनाकर भेजना है. इस कड़ी में काव्या सुपर बच्ची ने अपना एक वीडियो इस गाने पर बना कर भेजा है. बच्ची का इस तरह के आईटम नंबर पर डांस और लटके झटके दिखाने की सोशल मीडिया पर यूजर्स मुखालफत कर रहे हैं और सबसे गलत है कृति सेनन का इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करना.  

दरअसल  #havelichallenge के अंर्तगत इस बच्ची ने अपना वीडियो शेयर किया है जिसने कृति सेनन का भी दिल जीत लिया. काव्या का डांस सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है, इस बच्ची के इंस्टाग्राम पर साढ़े चार हजार फॉलोअर्स हैं जो इनके डांस को पसंद करते हैं. काव्या जब कभी अपना डांस वीडियो शेयर करती हैं उनके फैंस उस पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं और अब आओ कभी हवेली गाने पर उनके लटके झटकों ने कृति सेनन को भी अपना दीवाना बना दिया है. 

https://www.instagram.com/p/Bm3XwMMhkT4/?taken-by=kritisanon

स्त्री के इस गाने पर कृति सेनन ने जमकर अदाएं दिखाई हैं. कुछ ही घंटों में इस गाने को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले. बता दें 31 अगस्त को स्त्री सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हॉरर कॉमेडी इस फिल्म में श्रद्धा कपूर का अलग अवतार देखने को मिलेगा. वहीं राजकुमार राव अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ सबका मनोरंजन करेंगे. फिल्म के गाने ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं ट्रेलर ने तो फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा दिया है. फिल्म के कई टीजर भी रिलीज हो चुके हैं और अब बारी है इस फिल्म की तो देखते  हैं की स्त्री बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

स्त्री में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर आओ कभी हवेली पे गाने पर लगाएंगे ठुमके

Stree Promo: स्त्री के मजेदार प्रोमो में श्रद्धा कपूर ने दिया इशारा राजकुमार राव बनेंगे उनका अगला निशाना

 

Tags

Advertisement