Advertisement

Prabhas संग अफेयर पर Kriti Sanon का बयान- ना प्यार ना PR…

नई दिल्ली : इस समय कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन का किरदार खूब पसंद किया जा रहा है. जहां दोनों स्टार्स दूसरी बार एक साथ दिखाई दिए हैं. हालांकि फिल्म की सक्सेस के अलावा एक और बात है जिसकी चर्चा जोरों […]

Advertisement
Prabhas संग अफेयर पर Kriti Sanon का बयान- ना प्यार ना PR…
  • November 30, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन का किरदार खूब पसंद किया जा रहा है. जहां दोनों स्टार्स दूसरी बार एक साथ दिखाई दिए हैं. हालांकि फिल्म की सक्सेस के अलावा एक और बात है जिसकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. वह है कृति और प्रभास की रेलशनशिप खबरें हैं कि प्रभास ने आदिपुरुष के सेट पर अभिनेत्री को प्रोपोज़ किया है. अब इन सभी ख़बरों पर पहली बार कृति ने कुछ कहा है.

कृति का बयान

दरअसल फिल्म भेड़िया की प्रोमोशंस के दौरान वरुण और कृति के एक इंटरव्यू में वरुण ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था जिससे अभिनेत्री और प्रभास की रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो गई. अब इन्हीं चर्चाओं पर लगाम लगाने के लिए अभिनेत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां हाल ही में कृति ने अपनी इंस्टा स्टोरी से साफ़ कर दिया है कि उनके और प्रभास के बीच कुछ नहीं है. अपनी इस स्टोरी में अभिनेत्री लिखती हैं, ”न ये प्यार है और न ही PR…हमारा भेड़िया (वरुण धवन) रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था। उनकी मजाकिया बातों के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट करें, तो मैं आपकी गलतफहमी दूर कर देती हूं। ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।”

भेड़िया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फर्स्ट डे – 7.47 करोड़ रुपये
सेकंड डे – 9.57 करोड़ रुपये
थर्ड डे -11.50 करोड़ रुपये
फोर्थ डे – 3.85 करोड़ रुपये
फिफ्थ डे – 3.50 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 36.90 करोड़ रुपये

दृश्यम का पड़ा असर

बता दें, 12 दिन बाद भी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में टिकी हुई है. दृश्यम की कमाई का असर भी भेड़िया की कमाई पर पड़ा है. दृश्यम की बात करें तो अजय की फिल्म ने अब ता 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.

Advertisement