Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kriti Sanon Kalank Song Aira Gaira Twitter Reaction: कृति सेनन फिल्म कलंक के सॉन्ग ऐरा गैरा में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ लगा रही हैं ठुमके, सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन

Kriti Sanon Kalank Song Aira Gaira Twitter Reaction: कृति सेनन फिल्म कलंक के सॉन्ग ऐरा गैरा में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ लगा रही हैं ठुमके, सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन

Kriti Sanon Kalank Song Aira Gaira Twitter Reaction: फिल्म कलंक का अगला गान ऐरा गैरा रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग में कृति सेनन एक्टर वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तीनो की जोड़ी बेमिसाल लग रही है.

Advertisement
Kriti Sanon Kalank Song Aira Gaira Twitter Reaction
  • April 13, 2019 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कलंक फिल्म का अगला गाना ऐरा गैरा गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. सोशल मीडिया  पर इस सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है.  इस गाने में लुका छिपी एक्ट्रेस कृति  सेनन एक्टर वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ ठुमके लगा रही हैं. रेड लाइट में दिख रही कृति बेहद ही शानदार शुरुआत करती हैं. इस सॉन्ग में कृति वकाई सभी का दिल जीत रही हैं. इस सॉन्ग के लिए तैयार किया सेट बेहद ही शानदार लग रहा है.

इस सॉन्ग में चार चांद लगा रहा है कृति के एक्सप्रेशन. सॉन्ग के हर शब्द पर कृति तारीफ योग्य एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस सॉन्ग को अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के कजरा रे से भी तुलना की जा सकती हैं क्योंकि ठीक वैसे की इस सॉन्ग में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के आस-पास नजर आते हैं.  तीनों की जोड़ी बेमिसाल लग रही है. 

कलंक फिल्म का यह सॉन्ग पहला गाना नहीं है. इससे पहले भी इस फिल्म के कई सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. हाल ही में माधुरी का एक सॉन्ग तबाह हो गए रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग ने सभी का दिल जीता था. इससे पहले भी इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग और घर मोरे परदेसिया रिलीज हुआ था. इसके अलावा इस फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में कियारा आडवाणी नजर आई थी. लेकिन लेटेस्ट रिलीज हुए सॉन्ग में कृति सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचती हुई नजर आ रही हैं. 

https://twitter.com/karanjohar/status/1117051345989582848

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1117057475658829827

https://twitter.com/Stanbolly/status/1117060316716834816

https://twitter.com/myselfKiddo/status/1117064896611360768

https://twitter.com/ranveersbabe/status/1117054240655118336

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review: वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक से कृति सेनन का ऐरा गैरा सॉन्ग रिलीज, पढ़ें रिव्यू

Kangana Ranaut on Alia Bhatt: आलिया भट्ट से तुलना होने पर भड़कीं कंगना रनौत और दे डाला ये बयान

Tags

Advertisement