Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review: वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक से कृति सेनन का ऐरा गैरा सॉन्ग रिलीज, पढ़ें रिव्यू

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review: वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक से कृति सेनन का ऐरा गैरा सॉन्ग रिलीज, पढ़ें रिव्यू

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review: फिल्म कलंक से कृति सेनन का ऐरा गैरा रिलीज हो चुका है. कृति सेनन के इस गाने के रिव्यू की बात करें तो गाना, बोल, डांस, अदाएं और आउटफिट सभी जबरदस्त है. कृति सेनन के इस गाने में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आते हैं.

Advertisement
Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review
  • April 13, 2019 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक से कृति सेनन का डांस सॉन्ग ऐरा गैरा रिलीज हो चुका है. अंतरा जावेद और तुषार की आवाज में गाना ऐरा गैरा सॉन्ग में कृति सेनन का इस तरह का डांस फैंस को देखने को मिला है. कृति सेनन के इस गाने के रिव्यू पर जाएं तो गाने के बोल जबरदस्त हैं और कृति सेनन के एक्सप्रेशंस भी शानदार हैं. उनके डांस में उनके एक्सप्रेशंस अट्रैक्टिव हैं.

कृति सेनन के इस गाने में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आते हैं. खैर वरुण धवन के मुकाबुले आदित्य रॉय कपूर का डांस फिका रह जाता है. दर्शकों को गाना फुल एंटरटेन करने वाला है. इस गाने को म्युजिक प्रीतम ने दिया है. वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. कृति सेनन के डांस को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि कृति सेनन के आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.

बता दें करण जौहर की फिल्म कलंक से इससे पहले आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और माधुरी दीक्षित का डांस सॉन्ग रिलीज हो चुका है. वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कलंक के अभी तक ट्रेलर, टीजर, पोस्टर आदि रिलीज हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BwMoocjAf7V/

कलंक फिल्म को लेकर करण जौहर ने बताया था कि ये कहानी उनके पिता यश जौहर की कल्पना पर आधारित है. जिसमें लोहारों की अंग्रेजो द्वारा की गई बगावत दर्शाया गया है. इस मंडी में गीत संगीत की महफिल जमती है. इसी मण्डी को अग्रेंज बंद करवाना चाहते हैं जिसे लेकर लोहार अंग्रेजों का विरोध करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=WqLsu7Tci1E

कलंक फिल्म के अलावा कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह हाउसफुल 4, पानीपत, अर्जुन पाटियाला फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले लुका छुपी से कृति सेनन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BwL3X0ggV_9/

https://www.instagram.com/p/BwLv9y_AQv8/

https://www.instagram.com/p/BwENeqigPj5/

https://www.instagram.com/p/BvrJY_EAWzM/

https://www.instagram.com/p/BvXNPqFAx1q/

Kriti Sanon Kalank Song Aira Gaira Watch Video: कलंक से रिलीज हुआ ऐरा गैरा गाने पर कृति सेनन का सेक्सी आइटम नंबर, वरुण धवन के साथ आदित्य रॉय के डांस ने भी किया धमाल

https://www.youtube.com/watch?v=2yLssZPB8Wk

Tags

Advertisement