Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Rehearsal Video: कृति सेनन ने शेयर की कलंक से ऐरा गैरा सॉन्ग की रिहर्सल वीडियो, कहा- शुक्रिया

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Rehearsal Video: कृति सेनन ने शेयर की कलंक से ऐरा गैरा सॉन्ग की रिहर्सल वीडियो, कहा- शुक्रिया

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Rehearsal Video: कृति सेनन ने ऐरा गैरा सॉन्ग की रिहर्सल वीडियो फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह डांस सीखती नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही कृति सेनन का ऐरा गैरा सॉन्ग रिलीज हुआ था. बता दें करण जौहर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Advertisement
Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Review
  • April 18, 2019 12:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज ही सिनेमाघरों में आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक रिलीज हुई. रिलीज से पहले कृति सेनन का कलंक से आइटम नंबर ऐरा गैरा रिलीज हुआ. इसके बाद कृति सेनन ने एक बार फिर इस गाने से फैंस को रूबरू करवाया है. जी हां, कृति सेनन ने ऐरा गैरा सॉन्ग की रिहर्सल वीडियो शेयर की है जिसमें वह डांस सीखती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ फैंस को भी धन्यवाद दिया.

अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित कलंक में एक्ट्रेस कृति सेनन का स्पेशल डांस वीडियो देखने को मिला. जहां वह नीले लंहगे में डांस करती नजर आईं. उन्होंने अपनी चाल और अदाओं से सभी को रिझाया. ऐरा गैरा गाने में कृति संग वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर की भी झलक देखने को मिलती है. इस गाने को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला और ये गाना हिट साबित हुआ. जिसके बाद कृति सेनन ने रिहर्सल वीडियो शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया.

https://www.instagram.com/p/BwXDEF_AD6w/

https://www.instagram.com/p/BwXA9DCARoy/

बता दें करण जौहर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक और बेकरार हैं. फिल्म में कुणाल खेमू, वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, कियारा आडवाणी, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं.

फिल्म कलंक की कहानी बंटवारे के बाद तनाव, प्यार जुदाई की कहानी को बयां करती हैं. फिल्म में दर्द और नफरत को भी दर्शाया गया है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद की जानी की खूब उम्मीद है. फिल्म में कृति सेनन का केवल यही डांस है.

बता दें कृति सेनन हाल में ही लुका छिपी में नजर आईं. जहां वह कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिली. दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके अलावा कृति सेनन अर्जुन पटियाला, पानीपत और हाउसफुल 4 में भी नजर आने वाली हैं.

Kalank Box Office Collection Day 1: वरुण धवन  आलिया भट्ट की फिल्म कलंक पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement