बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने की जानकारी कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने पोस्ट शेयर कर दी है. पोस्ट करते हुए नूपुर सेनन ने हैकर पर जबरदस्त गुस्सा निकाला है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट अदाकारा कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने की जानकारी कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर शेयर की है. नूपूर ने पोस्ट कर बताया कि, कृति सेनन का अकाउंट हैक हो गया है. नूपुर ने पोस्ट कर कहा है कि, कृति का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, ये कृति नहीं है. आप इसकी रिपोर्ट करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. कृति सेनन की बहन ने पोस्ट कर हैकर पर जबरदस्त गुस्सा निकाला है.
बता दें कि, नूपपर सेनन ने पोस्ट करते हुए हैकर पर गुस्सा निकाला है. नूपुर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरी बहन कृति सेनन का अकाउंट हैक हो गया है. हम अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं तब तक आप सब सचेत रहें. वहीं नूपुर ने सभी दोस्त और फैंस से कहा है आप हैकर की रिपोर्ट करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस कृति सेनन जल्द फिल्म लुका छुपि में कार्तिक आयर्न के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. लुका छुपि फिल्म की शूटिंग ग्वालियर और दिल्ली में की जाएगी. इसके अलावा हाल ही में कृति श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री में आइटम डांस करती नजर आईं हैं. कृति आओ कभी हवेली पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. कृति के पहले आइटम सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/BnQjxSABuKP/?hl=en&taken-by=nupursanon
Kriti Sanon Photo: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी करने से पहले कृति सेनन ने कुछ इस तरह से छुपाया मुंह