Kriti Sanon Instagram Followers: लुका छुप्पी की अपार सफलता के बाद कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर उनके 19 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है, जिसका जश्न कृति सेनन ने एक वीडियो शेयर करते हुए मनाया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये साल बॉलीवुड के सितारों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है, जिसका जश्न वे अपने सोशल मीडिया पर मनाते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग पाने वाली आलिया भट्ट के बाद के बाद अब कृति सेनन भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. जी हां, दरअसल आलिया भट्ट के जब इसंटाग्राम अकाउंट पर जब 30 मिलियन फॉलोअर्स हुए थे तब उन्होंने बड़े ही उत्शाह के साथ ये बात सबके साथ शेयर की थी, जिसके बाद अब कृति सेनन के भी इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं जिसका जश्न उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए मनाया.
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक साथ कई डांस वाली वीडियो को मिलाकर बनाया है. इसको शेयर करते हुए कृति ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं. आप लोगों ने मुझे इतना पसंद किया और मुझे सोशल मीडिया पर फोलॉ किया. लव यू दोस्तों.
https://www.instagram.com/p/BvgUYfHAC7b/?utm_source=ig_embed
कृति सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से की थी. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इसके बाद कृति सेनन ने हीट फिल्में की. जैसे बरेली की बर्फी उनकी कई हीट फिल्मों में से एक रही. उसके बाद उनकी इस साल रिलीज हुई लुका छुप्पी जिसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन है काफी पसंद की जा रही है.
https://www.instagram.com/p/BvXNPqFAx1q/
ये फिल्म अब तक 80 से 90 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है, जिसके बाद कृति सेनन की फैन फोलॉइंग काफी बढ़ कर 19 मिलियन हो गई है, जिसका जश्न उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर के मनाया.
https://www.instagram.com/p/BvXMr7tgnzA/
वहीं कृति सेनन के काम की बात करें तो फिल्म लुका छुप्पी के बाद वे बहुत जल्द दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आएंगी. ये फिल्म 3 मई 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म को रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही भूषण कुमार, दिनेश विजय, कृष्णा कुमार और संदीप लेजेल प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Arjun Patiala,Onida Singh and Ritu Randhawa!! Aa rahe hai jald Hi with loads and loads of Fun to crack you guys up!!❤️🤘 #Arjunpatiala #13thseptember @diljitdosanjh @kritisanon @MaddockFilms @rohitjugraj @LeyzellSandeep @sharadakarki pic.twitter.com/MiiBjZNf6h
— Varun Sharma (@varunsharma90) May 14, 2018
बता दें कि इसके अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 में भी नजर आ सकती हैं. साथ ही कृति सेनन ने अपनी फिल्म पानीपत तकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है.
https://www.instagram.com/p/BvgjhrAgW3u/
https://www.instagram.com/p/BvXHD2VgN6w/
https://www.instagram.com/p/BvTTsjHgqnL/