Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृति सेनन ने आखिरकार दे दिया इशारा कि उन्हें है सुशांत सिंह राजपूत से प्यार, ये रहा सबूत

कृति सेनन ने आखिरकार दे दिया इशारा कि उन्हें है सुशांत सिंह राजपूत से प्यार, ये रहा सबूत

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं इस खबर से तो आप भी वाकिफ होंगे हालांकि इन्होंने कभी भी मीडिया के सामने अपनी मोहब्बत कबूल नहीं की है लेकिन अब कृति ने इशारा दे दिया है कि उन्हें है सुशांत से प्यार.

Advertisement
  • April 7, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म राबता में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इनके एक दूसरे के करीब आने की खबरें मीडिया में जोर शोर से होने लगी. हालांकि दोनों ने ही इस खबर से कन्नी काटते नजर आए लेकिन अब कृति ने इशारा कर दिया है कि हां उन्हें है सुशांत से प्यार. 

दरअसल सुशांत ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वो टॉवल पहने नजर आए इसके साथ ही उन्होंने i love u likha अब ये  लाइ लव यू किसके लिए था अब इस बारे में तो सुशांत ही जानें क्योंकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कृति ने जरुर उनके इस फोटो के साथ i love you को लाइक किया. अब क्या आग दोनों तरफ हराबर लगी है. 

https://www.instagram.com/p/BhN1iMkAQgw/?taken-by=sushantsinghrajput

बता दें सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडे के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने के साथ इन ब्रकअप हो गया. अंकिता के बाद सुशांत सिंह की नजदीकियां कृति सेनन के साथ बढ़ गई दोनों सोशलमीडिया पर अपनी एक साथ तस्वीरें भी शेयर करने लगे छुट्टियों पर दोनों एक साथ घूमते भी नजर आए. इन दोनों के बीच ये नजदीकियां फिल्म राबता की शूटिंग के दौरान बढ़ी और आज भी ये दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. 

सलमान खान के VVIP ट्रीटमेंट पर जेल अधिकारी का बयान, कहा- ना बाहर का मिल रहा खाना, ना ली जा रही कोई सेल्फी 

काला हिरण शिकार मामला: बरी होने के बाद पूल में तैमूर के साथ नजर आए सैफ अली खान

 

 

Tags

Advertisement