Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kriti-Pulkit: जानें कृति और पुलकित का कब और कहा शुरू होगा प्री-वेडिंग फंक्शन

Kriti-Pulkit: जानें कृति और पुलकित का कब और कहा शुरू होगा प्री-वेडिंग फंक्शन

मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस समय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की रोका सेरेमनी इसी साल जनवरी में हुई थी, और तभी से फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. जिसकी तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. आए दिन इस कपल की शादी को लेकर अफवाहें आती […]

Advertisement
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
  • March 7, 2024 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस समय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की रोका सेरेमनी इसी साल जनवरी में हुई थी, और तभी से फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Engaged, Roka Ceremony Photos Go Viral -  News18

रोका सेरेमनी

जिसकी तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. आए दिन इस कपल की शादी को लेकर अफवाहें आती रहती हैं. खबरों के मुताबिक पुलकित और कृति की शादी दिल्ली में होगी और कपल 4 दिन का प्री-वेडिंग प्रोग्राम भी आयोजित कर रहा है. तो आइए जानते हैं कृति और पुलकित की शादी में और क्या खास होगा.

दिल्ली में शुरू होगा प्री-वेडिंग फंक्शन

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही एक-दूसरे के हो जाएंगे. दरअसल कपल 2019 से रिलेशनशिप में है, और दोनों मार्च 2024 में शादी करना चाहते हैं, ख़बरों के अनुसार पुलकित और कृति की शादी दिल्ली में होगी, जोड़े के लिए विवाह पूर्व कार्यक्रम 13 मार्च से शुरू होगा और 16 मार्च तक चलेगा. After dating 5 Years Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda Wedding Date  Invitation Card viral | Jansattaबता दें कि कृति और पुलकित 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी समारोह दिल्ली में होगाम, और इसकी वजह ये है कि दोनों कलाकारों का जन्म दिल्ली में हुआ है. बाद में कृति बेंगलुरु चली गईं लेकिन पुलकित का परिवार अभी भी दिल्ली में ही रहता है.

शादी का कार्ड हुआ वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक पुलकित और कृति चाहते हैं कि उनकी शादी बेहद निजी माहौल में हो, और ऐसे में इस शादी में कई बॉलीवुड सितारे नहीं आएंगे. दरअसल पुलकित अपनी शादी में फुकरे के एक्टर्स को जरूर बुलाएंगे, इन सभी के अगले सप्ताह दिल्ली में जोड़े की शादी में शामिल होने की उम्मीद है. Pulkit Samrat - Kriti Kharbanda's to tie the knot on March 15; beach themed  wedding card goes viral - IBTimes Indiaइसके साथ ही इस कपल की शादी का कार्ड भी वायरल हो गया है. कार्ड में लिखा है कि “अपनी टीम के साथ जश्न मनाने के लिए बहुत उत्सुक हूं! शुभकामनाएँ, पुलकित और कृति”. हालांकि इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की ऑफिसियल घोषणा नहीं की है.

Mahashivratri: जानें शिवपुराण कथा के द्वारा भगवान शिव की पूजा में शंख क्यों है वर्जित

Advertisement