नई दिल्ली: कृति सेनन फिल्म दो पत्ती आज रिलीज होने वाली है. कृति के साथ इस फिल्म में काजोल और शाहीर शेख भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है. बता दें ये एक रोमांटिक थ्रिलर है. इस फिल्म ने अपने ट्रेलर और शानदार स्टार कास्ट के साथ काफी बज क्रिएट किया है.चलिए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं
दिलवाले के बाद काजोल और कृति फिर से एक बार फिल्म दो पत्ती में साथ नजर आएंगीं. दो पत्ती को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे आने की उम्मीद है.
दो पत्ती फिल्म की कहानी एक पहाड़ी शहर देवीपुर की है, जो एक कॉप विद्या ज्योति यानि काजोल के इर्द-गिर्द घूमती है. काजोल अलग-अलग पर्सनालिटी वाली ट्वींस सौम्या और शैली से जुड़ी मुश्किल को सुलझा रही है. इस फिल्म में कृति सेनन जुड़वां बहनों के रोल में हैं. इस फिल्म में टीवी के फेमस एक्टर शहीर शेख ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वह इस फिल्म में कृति संग रोमांस करते नजर आएंगे.
कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि जुड़वां बहनों की भूमिका निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. कृति ने कहा कि इस फिल्म में डबल रोल बहुत ही अलग है. फिल्म दुश्मन में भी ऐसे सीन थे. मगर इतना नहीं था. फिल्म दुशमन में दोनों बहनें एक साथ कम दिखी थीं. मगर दो पत्ती में दोनों बहनें 70 फीसदी फिल्म में साथ दिखी है. तो उनके लिए फिल्म में डबल रोल निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था.
ये भी पढ़े: एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जीशान सिद्दीकी को वांद्रे पूर्व से मिला टिकट
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…