नई दिल्ली : विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट अपने लांग टाइम बायफ्रेंड संग शादी रचाई है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस शादी में आकर चार चांद लगाए हैं.आमिर खान से लेकर सनी लियोन तक इस शादी में नजर आए हैं. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है.
विक्रम भट्ट बॉलीवुड के सबसे फेमस डायरेक्टर हैं. विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट बायफ्रेंड वेदांत संग शादी के सात फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं.11 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने शादी के सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बॉलीवुड सितारों ने कपल की शादी में शामिल होकर इनकी खुशियों को दोगुना कर दिया है. आमिर खान से लेकर सनी लियोन तक इस शादी में नजर आए। इस दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस शादी में आमिर खान के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, कुणाल कपूर, पूजा भट्ट, संदीपा धर और अविका गौर को भी देखा गया. सनी लियोन अपने पति और बच्चों के साथ शादी में स्पॉट की गई. वहीं पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ दिखी। कपल की शादी की रस्मों की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई।
दरअसल डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट की लाडली बेटी कृष्णा भट्ट खुद फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. कृष्णा भट्ट ने साल 2012 में बतौर एक असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘क्रिएचर 3डी’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘खामोशियां’ जैसी कई फिल्मों में काम भी किया. इतना ही नहीं कृष्णा ने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ और ‘हेट स्टोरी 2’ के लिए बतौर असिस्टेंट राइटर भी काम किया है.
वहीं दूसरी तरफ एक निर्देशक के तौर पर कृष्णा भट्ट की पहली फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को महेश भट्ट, और आनंद पंडित द्वारा प्रेजेंट किया गया है. इस फिल्म की कहानी एक यंग लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें इस फिल्म में ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस अविका गोर, मॉडल से एक्टर बने राहुल देव, रणधीर राय, बरखा बिष्ट, दानिश पंडोर, केतकी कुलकर्णी, अमित बहल और अवतार गिल खास किरदार निभाते नजर आ रहे है.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के दामाद और कृष्णा भट्ट के पति वेदांत सारदा एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक 20 करोड़ रुपये की ट्रैवल कंपनी बनाई है. इतना ही नहीं वेदांत सारदा ने 6 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ शुरुआत की और आज के समय में अपनी फील्ड में टॉप पर हैं.
जैस्मिन भसीन को बुर्का पहनना पड़ गया भारी, यूजर्स ने कहा- फ्रीजर में मिलोगी…
Mangal Dhillon Passed Away : अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…