Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘परमाणु’ का नहीं थम रहा विवाद, क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने किया दावा- जॉन अब्राहम के सभी आरोप झूठे

‘परमाणु’ का नहीं थम रहा विवाद, क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने किया दावा- जॉन अब्राहम के सभी आरोप झूठे

जॉन अब्राहम की फिल्म पोखरण विवादों में फंसती जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट टलने के बाद अब जॉन अब्राहम और क्रिआर्ज प्रोड्क्शन हाउस के बीच भी विवाद बढ़ता जा रहा है. क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के साथ एग्रीमेंट खत्म करने के बाद अब क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए जॉन अब्राहम की प्रोड्क्शन कंपनी जेए एंट पर गंभीर आरोप लगाए है.

Advertisement
  • April 3, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण की रिलीज डेट टल हो चुकी है, वजह थीं प्रेरणा अरोड़ा के क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट और जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस के बीच चल रहा विवाद. जॉन के प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, प्रोडक्शन कंपनी ने जॉन अब्राहम पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद जॉन ने सारे एग्रीमेंट खत्म करने का फैसला किया. जबकि क्रिआर्ज ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है,- ”निर्माता होने के नाते फिल्म में हमारे अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, हमने अभी तक हमारे सभी कमिटमेंट्स को पूरा किया है और आगे इसका पालन करने का भी इरादा रखते है.” हालांकि, जॉन अब्राहम के प्रोड्क्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट ने सोमवार सुबह एक बयान जारी करते हुए कहा था कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन प्लान क्रिआर्ज ने टीम के साथ साझा नहीं किए और तीसरे पक्षों के साथ उनके व्यवहार में कोई पारदर्शिता नहीं हुई है.

जबकि क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के नए बयान में कहा गया है, “जेए एंटरटेनमेंट द्वारा किए गए आरोप झूठे और तुच्छ हैं. तथ्य यह है कि वे हमें धोखा देना चाहते हैं, लगभग 30 करोड़ रुपये के भुगतान के बावजूद और क्रिआर्ज पूरी तरह से और स्वाभाविक रूप से फिल्म को बढ़ावा देने और जल्द से जल्द फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने फिल्म का प्रोमोशन करना बंद कर दिया हैं और अब बिना फिल्म से अपने हाथ वापस खींचना चाहते है. हम चल रहे विवाद पर और टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. हमने पहले ही जेए एंटरटेनमेंट और उसके प्रमोटरों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की है और हम जेए एंट और उसके प्रमोटर श्री जॉन अब्राहम के खिलाफ आगे बयानों के लिए अपने अधिकारों को सुरक्षित रखा हैं.”

जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की फिर बढ़ी रिलीज डेट, प्रोड्क्शन हाउस के बीच मचा बवाल

रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में सुशांत सिंह राजपूत की जगह नजर आएंगे जॉन अब्राहम

Tags

Advertisement