बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. How to Watch Nana Patekar, Dimpal Kapadiya starrer Krantikari Full HD Hindi Movie Watch Online: अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो हम आपके लिए है एक्शन से भरपुर साल 1994 की नाना पाटेकर, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी स्टारर सुपरहिट फिल्म क्रान्तिवीर. इस फिल्म को देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल पर फ्री में इस फिल्म को ऑनलाइन देख सकते है. साल 1994 साल में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पंसद किया था जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं.
फिल्म की बात करें तो क्रान्तिवीर नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म है. इस फिल्म में नाना पाटेकर कई जानदार डायलॉग्स भी हैं जिन्हें सालों बाद भी पसंद किया जाता है. फिल्म में नाना पाटेकर (प्रताप तिलक) एक स्वतंत्रता सेनानी का पोते का किरदार निभाया जो कम उम्र में ही जुआ खेलना शुरु कर देता है. प्रताप की मां दुर्गादेवी (फरीदा जलाल) प्रताप की आदतों से परेशान होकर उसे गांव छोड़ने के लिए कहती है. जिसके बाद प्रताप मुंबई चला जाता है जहां वह चॉल मालिक लक्ष्मीदास (परेश रावल) के बेटे अतुल (अतुल अग्निहोत्री) की जान बचाता है.
बेटे की जान बचाने के बाद लक्ष्मीदास प्रताप को अपने साथ घर ले जाता है. जब वे बड़े हो जाते हैं तो अतुल और ममता (ममता कुलकर्णी) एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं जो योगराज (टीनू आनंद) नाम के एक बिजनेसमैन की बेटी है. दूसरी ओर प्रताप चॉल में रहने वाली प्रेस संपादक मेघा दीक्षित (डिंपल कपाड़िया) पर हंसते रहता है जो समाचार पत्रों में लिखकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है. दरअसल, प्रताप लोगों को खुद से अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है और अन्य लोगों की मदद की प्रतीक्षा करने के बजाय खुद के लिए लड़ना सिखाता है. वहीं चतुरसिंह (डैनी डेन्जोंगपा) और योगराज हीरो प्रताप की बस्ती में एक बिल्डिंग बनाने की योजना बनाते हैं और दंगा कर लोगों के लोगों के घरों को जला देते हैं.
कुछ समय बाद चतुरसिंह लक्ष्मीदास की हत्या कर देता है, साथ ही घा के माता-पिता की हत्या और उसके साथ बलात्कार भी करता है. जैसे ही प्रताप को यह जानकारी लगती है वह गुस्से में पागल हो जाता है. आगे की कहानी बहुत रोचक है. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया हैं इस फिल्म कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म पूरी देखनी होगी. बता दें की यह फिल्म 1994 की बड़ी फिल्मों में से एक थी.
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…