Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kolar Gold Fields KGF Trailer Release: खत्म हुआ इंतजार, देखिए कन्नड़ सुपरस्टार श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म केजीएफ का ट्रेलर

Kolar Gold Fields KGF Trailer Release: खत्म हुआ इंतजार, देखिए कन्नड़ सुपरस्टार श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म केजीएफ का ट्रेलर

Kolar Gold Fields KGF Trailer Teaser Release : केजीएफ कोलार गोल्ड फील्डस का ट्रेलर टीजर रिलीज हो चुका है. केजीएफ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में सोने की खदान और माफिया के इतिहास के बारे में बताएगा. टीजर में कन्नड़ सुपरस्टार यश की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.

Advertisement
  • December 5, 2018 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यश की फिल्म केजीएफ का दूसरा ट्रेलर भी बेहद दमदर है . यश ने फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. साथ ही ट्रेलर टीजर में यश की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. इससे पहले फिल्म केजीएफ का एक और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. यश कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार है. जिनकी फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. केजीएफ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में सोने की खदान और माफिया के इतिहास के बारे में बताएगा.

केजीएफ के मुख्य किरदार में यश और श्रीनिधि शेट्टी हैं. केजीएफ फिल्म को प्रशांत नील द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म में यश को रॉकी के रुप में दिखाया गया है. पूरी फिल्म को दो भागों में बनाया गया है. फिल्म का पहला भाग 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ- कोलार गोल्ड फील्डस का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म 170000 साल पुरानी युद्ध इतिहास की कहानी मुंबई और कर्नाटक के कोलार सोनामाइन के गैंगस्टर की है.

केजीएफ फिल्म का पहला हिस्से में 80 के दशक के शुरुआत को बता रहे हैं. साथ ट्रेलर में होने वाले उत्पीड़ को बताया गया है. ये फिल्म 5 भाषा में रिलीज हो रही है. यश 70 के युग में हैंडसम आदमी की भूमिका प्ले कर रहे हैं. फिल्म में यश , श्रीनिधि, राम्या कृष्णन और नासर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला गाना सलाम रॉकी भाई रिलीज हो चुका है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. 21 दिसंबर को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी रिलीज हो रही है. देखना होगा कि फैंस किस को कितना प्यार देते हैं.

Kolar Gold Feilds KGF Teaser: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का टीजर रिलीज, 5 दिसंबर को सामने आएगा दूसरा ट्रेलर

MP/MLA के ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों की स्थिति न बताने पर केंद्र पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, हलफनामे को बताया कागज का टुकड़ा

 

Tags

Advertisement