Kolar Gold Fields KGF Trailer Teaser Release : केजीएफ कोलार गोल्ड फील्डस का ट्रेलर टीजर रिलीज हो चुका है. केजीएफ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में सोने की खदान और माफिया के इतिहास के बारे में बताएगा. टीजर में कन्नड़ सुपरस्टार यश की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यश की फिल्म केजीएफ का दूसरा ट्रेलर भी बेहद दमदर है . यश ने फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. साथ ही ट्रेलर टीजर में यश की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. इससे पहले फिल्म केजीएफ का एक और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. यश कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार है. जिनकी फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. केजीएफ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में सोने की खदान और माफिया के इतिहास के बारे में बताएगा.
केजीएफ के मुख्य किरदार में यश और श्रीनिधि शेट्टी हैं. केजीएफ फिल्म को प्रशांत नील द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म में यश को रॉकी के रुप में दिखाया गया है. पूरी फिल्म को दो भागों में बनाया गया है. फिल्म का पहला भाग 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ- कोलार गोल्ड फील्डस का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म 170000 साल पुरानी युद्ध इतिहास की कहानी मुंबई और कर्नाटक के कोलार सोनामाइन के गैंगस्टर की है.
#KGF Trailer 2 out tomorrow… Meanwhile, check out this clip… Looks stunning! pic.twitter.com/TYZE8XKkTd
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018
केजीएफ फिल्म का पहला हिस्से में 80 के दशक के शुरुआत को बता रहे हैं. साथ ट्रेलर में होने वाले उत्पीड़ को बताया गया है. ये फिल्म 5 भाषा में रिलीज हो रही है. यश 70 के युग में हैंडसम आदमी की भूमिका प्ले कर रहे हैं. फिल्म में यश , श्रीनिधि, राम्या कृष्णन और नासर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला गाना सलाम रॉकी भाई रिलीज हो चुका है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. 21 दिसंबर को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी रिलीज हो रही है. देखना होगा कि फैंस किस को कितना प्यार देते हैं.
#KGF Trailer 2 out tomorrow… Meanwhile, check out this clip… Looks stunning! pic.twitter.com/TYZE8XKkTd
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018
Distribution and exhibition sectors in joyous mood… #2Point0 brings abundant cheer… Boosts morale of exhibitors, who were shocked after the disastrous response to #TOH… Optimism is back… Hope #Kedarnath, #Zero, #KGF and #Simmba brighten up the scenario further!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018