बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Hrithik Roshan Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ अगले साल रिलीज हो सकती है. ऋतिक रोशन ने ‘कृष 3’ के पांच साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में ऋतिक रोशन ने जो हिंट दी है उसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘कृष’ के अगले सीक्वेल में एक बार फिर जादू की एंट्री हो सकती है. आपको जादू तो याद ही होगा, साल 2003 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के रोहित को शक्तियां देने वाला एलियन, जो गलती से पृथ्वी पर रह जाता है और रोहित यानी ऋतिक रोशन उसे उसके ग्रह वापस भेजने में मदद करता है.
ऋतिक रोशन ने ‘कृष 3’ के पांच साल पूरे होने पर एक थ्रोबैक वीडियो के साथ लंबी पोस्ट भी लिखी. ऋतिक रोशन ने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपने उस दूरी को देखकर भय महसूस किया है, जहां आप हैं और जहां आपको पहुंचना है? कृष (कृष के सभी सीक्वेल) मेरे लिए कई मायनों में इस दूरी को पाटने के लिए संघर्ष, प्रेरणा और एक प्रयास की तरह रही है. जब डैड (राकेश रोशन) ने कृष के बारे मे सोचा तो मुझे कई तरह के संशय, अनिश्चितता और अक्षमता महसूस हुई लेकिन हमने डर से जीतते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया और टीम वर्क की मेहनत रंग लाई. आज हम कृष 4 तक पहुंचने की दूरी को पाटने के छोर पर खड़े हैं. मुझे आज भी वैसा ही डर लग रहा है जैसा कुछ साल पहले लगा था. इसलिए मुझे लग रहा है कि हम सही ट्रैक पर जा रहे हैं.’
ऋतिक रोशन ने इस वीडियो के पोस्ट में जो हैशटैग यूज किए हैं, उसमें एक हैशटैग #isjaaducomingback लिखा है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ‘कृष 4’ में एक बार फिर जादू की एंट्री होने वाली है. अगर ऐसा है तो यह बच्चों के लिए अच्छी खबर है ही, साथ ही ऋतिक रोशन के फैन्स भी इस बात से बेहद उत्साहित हैं. फिलहाल ‘कृष 4’ की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन बहुत हद तक तय माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘सुपर 30’ है. इस फिल्म में वह बिहार के शिक्षक आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में आनंद के संघर्ष और बच्चों को शिक्षा देने वाली उनकी ललक को दिखाया गया है. यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने…