नई दिल्ली: कॉफी विथ करण(Koffee with Karan) का आठवां सीजन आ चुका है। इस सीजन के पहले एपिसोड में करण के गेस्ट थे दीपिका और रणवीर। कपल के साथ के इस एपिसोड ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी। अब दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।
हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने अगले एपिसोड के गेस्ट का नाम हिंट किया है। करण ने बताया है कि उनके शो(Koffee with Karan) पर अगले एपिसोड में बॉलीवुड के भाई-बहनों की जोड़ी नजर आने वाली है। फैंस अब इंडस्ट्री के तमाम भाई-बहनों की जोड़ी का नाम गेस कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये गेस्ट जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर होने वाली हैं, तो वहीं कुछ सारा अली खान और इब्राहिम का नाम ले रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शो में करण के अगले गेस्ट के तौर पर सनी देओल और बॉबी देओल आने वाले हैं। बता दें कि ये दोनों एक्टर्स करण के शो में पहले भी आ चुके हैं। कॉफी विथ करण के पहले सीजन के 13वें एपिसोड में साथ दिखी थी यह जोड़ी। सूत्रों के हवाले से आई जानकारी की मानें तो, यह एपिसोड अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही शूट किया जा चुका है। सनी और बॉबी ने इस दौरान पारिवारिक रिश्तों और अपने-अपने फिल्मी करियर पर बात की है।
यह भी पढ़ें: Radhika Madan: बॉडी शेमिंग का कई बार सामना कर चुकी है राधिका मदन ,अभिनेत्री ने दी जानकारी
दीपिका और रणवीर के साथ का एपिसोड इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ। इस दौरान कपल को ट्रोल किया गया। दरअसल, रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए वही लाइन बोला जो वो कई साल पहले इसी शो पर अनुष्का शर्मा के लिए बोल चुके हैं। वहीं दीपिका ने इस बात का खुलासा किया कि रणवीर को डेट करते वक्त वो और लोगों को भी डेट कर रही थीं। अब ये दोनों ही अपने-अपने बयानों के लिए ट्रोल किए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…