Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan Season 6: कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर के कई राज खोलेंगे करण जौहर

Koffee With Karan Season 6: कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर के कई राज खोलेंगे करण जौहर

Koffee With Karan Season 6: फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 6 के पांच एपिसोड ऑन एयर हो चुके है. आमिर खान आलिया भट्ट- दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह- अक्षय कुमार, आमिर खान और वरुण धवन-कैटरीना कैफ के बाद अब शो में आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Koffee With Karan Season 6 aditya roy kapur sidharth malhotra
  • November 10, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 दिन पर दिन और भी मजेदार होता जा रही है. कॉफी विद करण में आलिया भट्ट- दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह- अक्षय कुमार और आमिर खान पहले ही नजर आ चुके हैं. वहीं कल रात कैटरीना कैफ और वरुण धवन भी करण जौहर के शो दिखे. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के दो बेचलर यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऑदित्य रॉय कपूर भी जल्द ही करण जौहर के कॉफी विद करण शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर के शो में आने की खबर की पुष्टि खुद करण जौहर ने की है. दरअसल, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करण जौहर ने आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयऱ करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है- एक कप हैंडसम कॉफी जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. इस फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य के साथ खुद करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. 

https://youtu.be/KVk9QgR9Sls

खबर है कि कॉफी विद करण के इस आने वाले एपिसोड में करण जौहर दोनों स्टार्स से कई निजी और पर्सनल सवाल भी पूछ सकते हैं. इतना ही नहीं करण शो के दौरान सिद्धार्थ और आदित्य की गर्लफ्रेंड के बारे में भी पूछ सकते हैं. बता दें कि करण जौहर के कॉफी विद करण का यह छठवां सीजन हैं और अब तक शो में कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp_JQsCD9x8/

https://www.instagram.com/p/Bp_Jg1Fj3mZ/

 

Koffee With Karan Season 6, Katrina Kaif on Alia Bhatt: कैटरीना कैफ ने कबूला, आलिया भट्ट का साथ देता है उन्हें सुकून

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding: शादी के बंधन में बंधने जा रहे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की 2012 से शुरू प्रेम कहानी पर डालिए एक नजर

Tags

Advertisement