मुंबई: करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका ये शो अपने आने वाले एपिसोड्स के साथ हर बार की तरह और भी दिलचस्प होते नजर आ रहा है। शो में हर हफ्ते बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत कर काउच की शोभा बढ़ाते दिखते हैं। लेकिन इस बार करण अपने इस चैट शो को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। जिसपर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है और ट्रोल्स पर निशाना साधा है।
शो के होस्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग को मजेदार बताते हुए कहा, मुझे नहीं मालूम कि लोग शो के प्रति कितनी नफरत और ट्रोलिंग करते हैं। लेकिन ये फैक्ट है कि इस तरह का एक शो मौजूद है और शो उसी तरह ट्रोल हो रहा है। बेशक मैंने सभी प्रतिक्रियाएं अभी नहीं पढ़ी हैं।
मैंने हमेशा कहा है कि शो उतना ही अच्छा है जितना कि सोफे पर बैठे हमारे मेहमान। अगर अभिनेता अच्छे मूड में है तो वो एपिसोड अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन जब उनका मूड ठीक नहीं होता तो इससे शो के एपिसोड को भी काफी नुकसान होता है।
उन्होंने कहा, लेकिन कभी-कभी ज्यादा ट्रोलिंग मनोरंजक होती है, क्योंकि मुझे आश्यर्च होता है कि वो इसे इतना क्यों कोसते हैं। शो को देख भी रहे हैं? मैंने ट्विटर और अन्य पोर्टल्स पर शो को लेकर कई चीजें भी पढ़ी हैं। जिनसे मुझे महसूस हुआ कि लोग अपनी जिंदगी से इतना वक्त निकाल कर जिस चीज से इतनी नफरत करते हो, उस पर इतना बड़ा कॉलम लिख सकते हैं क्या।
करण जौहर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए आगे कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो निश्चित रूप से किसी को दोषी नहीं कह रहा हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस मामले पर बात करने के लिए मैं खुद पर निर्भर हूं। मेरा मानना है कि कभी-कभी अगर मैं इस सब के बारे में बात नहीं करता तो लोग सोच सकते हैं कि सच में मुझे अभी-भी इस सबसे फर्क पड़ रहा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…