Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • koffee with karan: कॉफी विद करण में शाहिद कपूर ने अपनी इन तीन फिल्मों को बताया अपने करियर की सबसे बड़ी भूल

koffee with karan: कॉफी विद करण में शाहिद कपूर ने अपनी इन तीन फिल्मों को बताया अपने करियर की सबसे बड़ी भूल

koffee with karan: कॉफी विद करण के शो पर फिल्म पद्ममावत एक्टर शाहिद कपूर ने अपने जीवन में की गई तीन फिल्मों को भूल बताया है. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म शानदार, वाह लाइफ हो तो ऐसी और चुप-चुप के उनकी सबसे बड़ी भूल थी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर चलती क्योंकि इन फिल्मों को करने के लिए हमारे पास ग्राफिक मौजूद नहीं थे.

Advertisement
shahid-kapoor
  • January 22, 2019 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: एक्टर शाहिद कपूर ने करण विद कॉफी के शो में कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके जीवन में ऐसी कौन सी तीन फिल्म थी जिन्हें उनको नहीं करना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म शानदार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद फिल्म चुप चुप के, वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्म हैं. शाहिद के अनुसार ये तीन फिल्में इनके जीवन के लिए असफल रही हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ये फिल्में इंटरनेशनल लेवल की फिल्में हैं, जिनके लिए हमारे पास कोई भी विशेष ग्राफिक नहीं थे.

शाहिद के अनुसार उनके जीवन में यह फिल्में काफी असफल सााबित हुई. हालांकि उम्मीद की जा रही है की भविष्य में शाहिद अच्छी फिल्मों में काम करेंगे. इनकी अगली फिल्म एक्ट्रेस कियारा आड़वाणी के साथ आने वाली है. यह फिल्म तेलूगू फिल्म की रिमेक्स होगी. इस फिल्म के लिए शाहिद शूटिंग में इ दिनों बिजी हैं. पहली बार किसी फिल्म के लिए शाहिद कपूर पूरी ढाढ़ी के नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग को दौरान की कुछ तस्वीरें इन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हुई है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. इसमें शाहिद बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BsX7JLKn4ep/

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया गया है. इनकी सभी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद भी किया जाता है. फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए इनको कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. इन्होंने मीरा राजपुत से शादी की है जिनसे इन्हें दो बच्चे भी है जिनकी तस्वीरें इन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इनकी फोटो को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था

https://www.youtube.com/watch?v=2AwgLfYJTHo

 

 

Tags

Advertisement