बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: Koffee with Karan Season 6: कॉफी विद करण के शो सीजन 6 पर एक्टर अमिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने खुलासा किया कि उनके बचपन का क्रश बॉलीवुड के दबंग सलमान खान थे. इस रविवार को ये दोनों सिबलिंग करण जौहर के शो में गेस्ट रहे.करण जौहर के शो पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन काफी मस्ती करते हुए नजर आए.इस दौरान जब श्वेता से हॉट एक्टर के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने सलमान खान का सबसे पहले नाम लिया इसके बाद इन्होंने आमिर खान का नाम लिया.
अभिषेक बच्चन ने बीच में बोलते हुए कहा कि श्वेता बच्चन का क्रश आमिर खान है,लेकिन श्वेता ने दोबारा कहा कि फिल्म मेंने प्यार किया से ही उनका क्रश सलमान खान हैं,लेकिन अभिषेक चुप नहीं हुए और बहन के साथ ठिठोली करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे श्वेता एक्टर आमिर खान को उनके जन्मदिन पर लेटर लिखती थी.
इस पूरे शो के दौरान दोनों भाई बहन ने एक दुसरे का सपोर्ट भी किया तो एक दुसरे की बातों को हंसी मजाक में एजॉए किया. इस दौरान दोनों बेहद की अच्छे लग रहे थे. करण के शो पर हमेशा बॉलीवुड के एक से एक कलाकार हिस्सा लेते हैं. इनसे पहले एक्टर सारा अली खान और इनके पिता सैफ अली खान भी इस शो पर नजर आ चुके हैं.यही नहीं एक्टर शाहिद कपूर ने भी इस शो में हिस्सा लेने के बाद अपनी ऐसी तीन फिल्मों के बारे में खुलासा किया जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी.
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…