Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee with Karan Season 6: बचपन में सलमान खान को दिल दे बैठी थीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन, कॉफी विद करण में किया खुलासा

Koffee with Karan Season 6: बचपन में सलमान खान को दिल दे बैठी थीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन, कॉफी विद करण में किया खुलासा

Koffee with Karan Season 6: अमिताभ बचिचन की बेटी श्वेता बच्चन ने कॉफी विद करण शो में खुलासा किया है कि बचपन से उनका क्रश बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान रहे हैं हलांकि इनके भाई अभिषेक बच्चन ने शो के दौरान हंसी ठिठोली करते हुए कहा कि श्वेता का क्रश एक्टर आमिर खान हैं,लेकिन श्वेता ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि फिल्म मैंने प्यार किया से वह सलमान खान को पसंद करती हैं.

Advertisement
Shweta Bachchan Koffee with Karan Season 6
  • January 22, 2019 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: Koffee with Karan Season 6: कॉफी विद करण के शो सीजन 6 पर एक्टर अमिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने खुलासा किया कि उनके बचपन का क्रश बॉलीवुड के दबंग सलमान खान थे. इस रविवार को ये दोनों सिबलिंग करण जौहर के शो में गेस्ट रहे.करण जौहर के शो पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन काफी मस्ती करते हुए नजर आए.इस दौरान जब श्वेता से हॉट एक्टर के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने सलमान खान का सबसे पहले नाम लिया इसके बाद इन्होंने आमिर खान का नाम लिया.

अभिषेक बच्चन ने बीच में बोलते हुए कहा कि श्वेता बच्चन का क्रश आमिर खान है,लेकिन श्वेता ने दोबारा कहा कि फिल्म मेंने प्यार किया से ही उनका क्रश सलमान खान हैं,लेकिन अभिषेक चुप नहीं हुए और बहन के साथ ठिठोली करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे श्वेता एक्टर आमिर खान को उनके जन्मदिन पर लेटर लिखती थी.

इस पूरे शो  के दौरान दोनों  भाई बहन ने एक दुसरे का सपोर्ट भी किया तो एक दुसरे की  बातों को हंसी मजाक में एजॉए किया. इस दौरान दोनों बेहद की अच्छे लग रहे थे. करण के शो पर हमेशा बॉलीवुड के एक से एक कलाकार हिस्सा लेते हैं. इनसे पहले एक्टर सारा अली खान और इनके पिता सैफ अली खान भी इस शो पर नजर आ चुके हैं.यही नहीं एक्टर शाहिद कपूर ने भी इस शो में हिस्सा लेने के बाद अपनी ऐसी तीन फिल्मों के बारे में खुलासा किया जो  उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. 

koffee with karan: कॉफी विद करण में शाहिद कपूर ने अपनी इन तीन फिल्मों को बताया अपने करियर की सबसे बड़ी भूल

Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: श्वेता नंदा ने बताया ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात उन्हें है सबसे पसंद और नापसंद

Tags

Advertisement