Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan: करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिखेंगे अभिषेक बच्चन और बहन श्वेता नंदा, खुलेंगे कई राज

Koffee With Karan: करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिखेंगे अभिषेक बच्चन और बहन श्वेता नंदा, खुलेंगे कई राज

Koffee With Karan: फिल्म निर्माता करण जौहर के मशहूर टीवी शो के सीजन 6 में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी है. कॉफी विद करण सबसे मशहूर टीवी शो में से एक है. इस शो में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को बुलाया जाता है जो अपने बारे में बताते हैं.

Advertisement
Koffee With Karan: Abhishek Bachchan and sister Shweta Bachchan nanda will be seen in karan johar's show Koffee With Karan
  • November 15, 2018 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय टीवी शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा नजर आएंगी. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी है. ये करण जौहर का आइडिया था कि अभिषेक की बहन और लेखिका श्वेता बच्चन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस शो के जरिए लोगों को अभिषेक और श्वेता के बारे में पता चलेगा.

करण जौहर ने अभिषेक और श्वेता के साथ शूटिंग की फोटो शेयर की है और उन्होंने कहा कि ये मेरे बचपन के दोस्त हैं, उन्होंने कहा कि अभिषेक और श्वेता अद्भुत भाई बहन हैं. करण एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में अभिषक और श्वेता हैं. श्वेता बच्चन खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे अच्छे दोस्तों के नजदीक.

https://www.instagram.com/p/BqKpnaHDIRQ/

https://www.instagram.com/p/BqKp_Ncj1b4/

https://www.instagram.com/p/BqKrgKoHvGi/

फोटो में अभिषेक बच्चन लाल रंग का जैकेट पहने हुए हैं जबकि श्वेता अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस पहने हैं. वह सिल्वर टॉप और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर में करण काले रंग की ड्रेस पहनी है. कॉफी विद करण के इस सीजन में जो दूसरे भाई-बहन की जोड़ी दिखाई देगी वह अर्जुन कपूर और जान्ह्वी कपूर की होगी. आपको बता दें कॉफी विद करण सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है. इस शो बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जाता है बातचीत के दौरान वे अपने बारे में बताते हैं.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह का पादुकोण परिवार में स्वागत कर दीपिका के चचेरे भाई ने कही ये बड़ी बात

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फराह खान ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर दिया ये खास तोहफा

Tags

Advertisement