नई दिल्ली: करण जौहर का मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 हर बार की तरह इस बार भी कॉफी चर्चा में है। बता दें कि इस सीजन में अब तक इसके तीन एपिसोड आ चुके हैं, पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शामिल थे। वहीं दूसरे में सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी शो में दिखाई दी थी और अब तीसरे में सारा अली खान और अनन्या पांडे दिखाई दी। इस एपिसोड को गुरुवार को स्ट्रीम किया गया था।
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे पिछले कुछ समय से कई बार साथ देखे गए है। दोनों के डेटिंग की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं और दोनों वेकेशन पर भी साथ नजर आये। करण जौहर ने भी शो के दौरान इशारों इशारों में दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया। करण ने सिर्फ सवाल किया था, लेकिन अनन्या पांडे ने उस सवाल के जवाब में सारा सच बता दिया।
टॉक शो कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में ही करण जौहर ने अनन्या से सवाल किया कि, “तुम अपनी रातें कैसे गुज़ारती हो ?” इस बात पर अनन्या पांडे ने कहा, “सच बताऊ तो जिस तरह मेरा दिन (गुज़र रहा है), मेरे दिन और रातें दोनों ही बड़े अच्छे से गुजर रही हैं ”। करण जौहर बस इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे और पूछा कि, “तुम प्यार में कहीं गुमराह तो नहीं.” तो इस पर अनन्या कहती हैं, “ पता तो है आपको, आशिकी ऐसी होती ही है” लेकिन ये बात बोलने के बद अनन्या आगे कुछ कहने से खुद को रोक लेती हैं और कहती हैं कि मैं बस यह कह रही हूं कि मैं बस ठीक हूं।
अनन्या पांडे का कहना हा कि न वो रिलेशनशिप से इनकार कर रही हैं और न ही उसे सच बता रही हैं। अनन्या पांडे ने कहा कि, “मुझे लगता है कि कुछ चीजें प्राइवेट ही होनी चाहिए ,क्योंकि स्पेशल होती है। लेकिन मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात ज़रूर करना चाहूंगी, क्योंकि कोई उसके बारे में मुझसे बात ही नहीं करना चाहता ” हिचकते हुए आदित्य रॉय कपूर से रिश्ते पर उन्होंने कहा, “हम बस बेस्ट फ्रेंड हैं” इस बात पर करन जौहर ने साफ कहा कि हम जानते हैं आप आदित्य को डेट कर रही हैं लेकिन इसे कंफर्म नहीं कर रहा।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…