Advertisement

कॉफी विद करण: आमिर को पिलाएंगे करण कॉफी, करीना में लेगी साथ में चुस्की

मुंबई: ‘कॉफी विद करण 7’ के सेट से करीना कपूर खान और आमिर खान की फोटोज लीक हुई है। इन फोटोज में दोनों बिहाइंड द सीन्स बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, आमिर और करीना दोनों शो का हिस्सा बनेंगे, इसपर करण जौहर या उनकी टीम की ओर से अबतक तो कोई अपडेट […]

Advertisement
कॉफी विद करण: आमिर को पिलाएंगे करण कॉफी, करीना में लेगी साथ में चुस्की
  • July 28, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ‘कॉफी विद करण 7’ के सेट से करीना कपूर खान और आमिर खान की फोटोज लीक हुई है। इन फोटोज में दोनों बिहाइंड द सीन्स बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, आमिर और करीना दोनों शो का हिस्सा बनेंगे, इसपर करण जौहर या उनकी टीम की ओर से अबतक तो कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रमोट करने के लिए आएंगे।

लाल सिंह चड्डा की टीम पहुंची करण के शो पर

करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ के तीन एपिसोड आ चुके हैं। पहले एपिसोड तो फिर भी चर्चा में रहा था, लेकिन उसके बीद की व्यूअरशिप में यह शो पिछड़ता नजर आया। करण जौहर काफी कोशिश में जुटे हैं कि शो की टीआरपी किसी तरह से बढ़ाई जा सके, लेकिन वह नाकामयाब होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, 28 जुलाई के एपिसोड में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे शो में आने वाले हैं। करण इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल करने वाले हैं। खासकर विजय देवरकोंडा की इन्टिमेट लाइफ को लेकर कुछ मजेदार सवालों का सिलसिला चलने वाला है।

फोटोज हुईं लीक

कॉफी विद करण 7′ के सेट से करीना कपूर खान और आमिर खान की फोटोज लीक हुई है। इन फोटोज में दोनों बिहाइंड द सीन्स बैठे नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में करीना कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं। स्पोर्ट्स ब्रा, ओवरसाइज कोट और पैंट्स के साथ ब्लैक हील्स करीना कपूर ने कैरी कर अपना लुक कम्पलीट किया है। वहीं, आमिर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में करण जौहर अपने फैंस के साथ कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं और पीछे की ओर बैठे आमिर खान स्मोकिंग पाइप एन्जॉय कर रहे हैं। वैसे आमिर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

आमिर खान और करीना कपूर, करण जौहर के शो में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर चर्चा करेंगे। करण, आमिर खान से कुछ दिलचस्प सवाल करने वाले हैं, जिसमें उनकी फिल्मों को लेकर च्वॉइस और प्रोजेक्ट्स पर सवाल पूछेंगे। अब करण के शो में आमिर और करीना को देखना फैंस के लिए ख़ुशी की बात है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement