Advertisement

Koffee With Karan 7: करण जौहर कैटरीना-दीपिका से नाराज, बदले की वेडिंग प्लान कर रहे !

Koffee With Karan 7 नई दिल्ली : फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया है कि वे बदले की वेडिंग प्लान कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया है की वे अपनी शादी में उन लोगों को नहीं बुलाएँगे, जिन्होंने उन्हें अपनी सेरेमनी में इनवाइट नहीं किया था। बता दें कि करण दीपिका-कैटरीना से बेहद नाराज […]

Advertisement
Koffee With Karan 7: करण जौहर कैटरीना-दीपिका से नाराज, बदले की वेडिंग प्लान कर रहे !
  • August 12, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Koffee With Karan 7

नई दिल्ली : फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया है कि वे बदले की वेडिंग प्लान कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया है की वे अपनी शादी में उन लोगों को नहीं बुलाएँगे, जिन्होंने उन्हें अपनी सेरेमनी में इनवाइट नहीं किया था। बता दें कि करण दीपिका-कैटरीना से बेहद नाराज हैं।

बदले के लिए शादी होगी

हालाँकि करण जौहर खुद शादी नहीं करना चाहते हों, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर एक कपल की शादी की खबर उन्हें पता रहती है. करण ये भी बता चुके हैं

कि अगर उन्होंने भविष्य में कभी शादी की तो ये बदले के लिए होगी. अब करण ने सेलिब्रिटीज की प्राइवेट शादी और छोटी गेस्ट लिस्ट के बारे में बात कही है.

करण हुए दीपिका-कैटरीना से नाराज

चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने कहा कि वे बदले की वेडिंग करने की सोच रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे शादी करेंगे ताकि उन में से किसी को शादी में ना बुलाएं,

जिन्होंने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया था. हालांकि करण ने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ़ का नाम नहीं लिया है, लेकिन फिर भी बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर दोनों एक्ट्रेसेज से बहुत ज्यादा नाराज है.

एक्ट्रेसेस की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका और कैटरीना की शादी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर वेडिंग्स में से मानी जाती हैं. दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ साल 2018 में इटली में शादी की थी.

तो वहीं कैटरीना ने विक्की कौशल के संग 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी रचाई थी. दोनों एक्ट्रेसेस की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी और दोनों ही मीडिया की नजरों से खुद को बहुत दूर रखा था।

आलिया की खुशियों को शेयर किया

दीपिका-कैटरीना ने करण को अपनी शादी में नहीं इनवाइट किया था. बता दें कि दीपिका की शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.

तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड सितारों ने कैटरीना की शादी में शिरकत की थी. आलिया भट्ट की शादी में करण जौहर को देखा गया था. उन्होंने आलिया की खुशियों को शेयर भी किया था.

Laal Singh Chaddha Leaked : आमिर खान को झटका, लीक हुई लाल सिंह चड्ढा

हाइवे पर कार में लगी भीषण आग, युवकों ने कूदकर बचाई जान

 

Advertisement