Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉफी विद करण: कनाडा कुमार बुलाने पर अक्षय ने दिया करारा जवाब, इन कारणों से हुए थें ट्रोल

कॉफी विद करण: कनाडा कुमार बुलाने पर अक्षय ने दिया करारा जवाब, इन कारणों से हुए थें ट्रोल

मुंबई: करण जौहर का चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो साझा किया था। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और पुष्पा फेम सामंथा भी नजर आ रही हैं। जहां दोनों करण जौहर […]

Advertisement
akshay kumar
  • July 22, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: करण जौहर का चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो साझा किया था। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और पुष्पा फेम सामंथा भी नजर आ रही हैं। जहां दोनों करण जौहर के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस एपिसोड में करण ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग और न्यूकमर्स के साथ काम करने पर अक्षय कुमार से बात की।

खिलाड़ी कुमार ने कहा- बुलाओ कनाडा कुमार

ट्रोल्स पर बात करते हुए करण जौहर अक्षय कुमार से पूछते हैं – क्या आपको ट्रोल किया जाता है? उन्होंने कहा, हां मुझे ज्यादातर ट्रोल कनाडा के विषय में किया जाता है। जिसकी मुझे कोई फिक्र ही नहीं है। करण आगे कहते हैं, ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहकर भी ट्रोल करते हैं। इसपर अक्षय जवाब देते हुए कहते हैं, हां ठीक है बुलाओ मुझे कनाडा कुमार, मुझ पर इसका कोई प्रभाव ही नहीं पड़ता।

दरअसल, अक्षय कुमार 2019 में हुए जनरल इलेक्शन के दौरान वोट नहीं डालने के लिए कारण काफी ट्रोल हुए थें। उस समय उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हुआ था, इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। इसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते हैं अक्षय

करण ने अक्षय से पूछते है कि आपको अपनी उम्र से ज्यादा छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के लिए भी काफी ट्रोल किया जाता है। इसपर अक्षय जवाब देते हैं कि वो सब मुझसे जलते होंगे। क्यों मुझे उनके साथ काम नहीं करना चाहिए क्या? मैं कर सकता हूं उनके साथ काम। मैं कहीं से भी लगता हूं क्या 55 साल का?

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। फिल्म आनंद एल राय ने निर्देशन में बनी है। इसके अलावा उनके पास ‘OMG-2’, ‘सेल्फी’, ‘गोरखा’ और राम सेतु जैसी तमाम फ़िल्में भी है।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags

Advertisement