Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स्टार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 6 में आएंगे नजर

Koffee With Karan 6: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स्टार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 6 में आएंगे नजर

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण सीजन 6 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की को स्टार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगे. करण जौहर के शो में रविवार में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की टीम टाइगर, अनन्या और तारा नजर आएंगे.

Advertisement
student of the year 2 star tiger shroff, ananya panday, tara sutaria will come on karan johar show 6
  • February 10, 2019 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉफी विद करण सीजन 6 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स्टार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर तीनों स्टार की फोटो शेयर करते हुए उनके शो में शामिल होने की बात की हैं. शविवार को कॉफी विद करण में तीन स्टार जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे. तीनों स्टार अनन्या ने ब्लू स्लिट ड्रेस, तारा ने ब्राउन गाउन और टाइगर ने ब्लैक सूट पहना था.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर के अलावा दोनों एक्ट्रेस की यह डेब्यू फिल्म हैं. तारा सुतरिया और अनन्या पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अनन्या पांडे बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की बेटी हैं. अनन्या अपने ब्यूटी और क्यूटनेस से काफी फेमस रहती हैं. अनन्या अपने डेब्यू से पहले अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं. अनन्या पांडे एक पॉपुलर स्टार किड हैं

https://www.instagram.com/p/Bts9xmLDzUm/

वहीं टाइगर की बात करें तो टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर रोमांटिक डेट पर नजर आते हैं, दोनों को कई बार लंच और डिनर साथ में करते हुए नजर आए हैं. टाइगर बॉलीवुड में एक्शन एक्टर के लिए जाने जाते हैं. टाइगर की अधिकतर फिल्म सुपरहिट रही है.

https://youtu.be/SXOXrIYmtE4

Tags

Advertisement