बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान कॉफी विद करण के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में एक साथ दिखाई दीं. दोनों स्टार्स ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वे एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं और इनके बीच कोई कोल्ड वॉर यानी झगड़ा नही चल रहा. असल में, दोनों एक-दूसरे के साथ शो मौज-मस्ती और एक दूसरी की टांग खीचनें का मौका नहीं गंवा रहे थें.
दिलचस्प बात यह है कि, प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए एक नाम भी रखा है, जो करीना कपूर को भी काफी पसंद आया. शो में, करण जौहर ने सारा अली खान की सौतेली मां का हवाला देते हुए उन्होंने करीना कपूर को छोटी मां बुलाया. हालांकि, इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि छोटी मां एक अच्छा खिताब है. जिसके बाद करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को उनके लिए एक नया नाम खोजने के लिए कहा, जिस पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “छोटी बेगम अच्छा हैं.”
करीना कपूर ने भी अपने इस नए नाम पर सहमति जताते हुए कहा, “हां, यह ठीक हैं.” नए नाम के साथ ही शो में फैन्स को यह भी पता चला कि करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा दोनों को ग्रीस में उनके पार्टनर्स ने उन्हें प्रपोज किया था. करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ फिल्म एतराज में एक साथ काम कर चुके हैं. इसके साथ ही दोनों शाहिद कपूर को भी काफी लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं. फिलहाल दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रही हैं.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…